गाजियाबाद : रीजनल रेल रैपिड एक्स (Regional Rail Rapid X) के हर ट्रेन में महिलाओं के लिए विशेष सुविधा दी जाएगी. दरअसल, ऐसी हर एक ट्रेन में एक कोच महिलाओं के लिए रिजर्व किया जाएगा ताकि महिलाओं के लिए यात्रा सुरक्षित और सुविधाजनक हो. इसके लिए दिल्ली से मेरठ की दिशा में जाती ट्रेन में आगे से दूसरे कोच को महिलाओं के लिए आरक्षित किया जाएगा.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महिलाओं के लिए आरक्षित कोच 
एनसीआरटीसी (National Capital Region Transport Corporation) के अफसरों के मुताबिक दिल्ली से मेरठ की दिशा में जा रही ट्रेन के प्रीमियम कोच के ठीक बाद वाला दूसरा कोच महिलाओं के लिए होगा. वहीं मेरठ से दिल्ली की ओर चली ट्रेन की प्रीमियम कोच से ठीक पहले यानी आखिरी से दूसरा कोच महिलाओं के लिए होगा. 


क्या-क्या होंगी सुविधाएं
डायपर चेंजिंग रूम- 
जानकारी के मुताबिक हर एक स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर साथ ही ट्रेन के दरवाजों के खुलने वाली जगह पर एक साइन दर्ज किया जाएगा जोकि महिला कोच की पहचान के तौर पर होगा. इस कोच में 72 महिलाएं बैठ पाएंगी और ट्रेन के अन्य डिब्बों में भी 10 अतिरिक्त सीटों को महिला आरक्षित रखी गई हैं. 


सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे- यात्रा के दौरान महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चौबीसों घंटे की निगरानी के लिए स्टेशन परिसर और उसके पास की जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे. विभिन्न एक्टिविटी पर भी  नजरें रखी जाएंगी इसके लिए सुरक्षा कर्मी तैनात होंगे. 


डायपर चेंजिंग रूम-  छोटे बच्चों के साथ यात्रा करती महिलाओं के लिए विशेष सुविधाओं की व्यवस्था की जाएंगी. सार्वजनिक परिवहन साधन तो ऐसी महिलाओं को दी जाएंगी साथ ही एकीकृत स्टेशन पर बच्चों के लिए डायपर चेंजिंग रूम भी बने होंगे. 


अटेंडेंट भी रखे जाएंगे
हर रैपिड एक्स ट्रेन में  यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए साथ ही उनके लिए उपलब्ध सुविधाओं के बारे में उन्हें बताने के लिए एक ट्रेन अटेंडेंट को भी नियुक्ति की जाएगी. प्रीमियम कोच में इन ट्रेन अटेंडेंट को तैनात किया जाएगा जिनसे यात्री मदद ले सकेंगे. 


दुहाई से साहिबाबाद
आपको बता दें कि एनसीआरटीसी 82 किलोमीटर तक दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर पर साल 2025 तक रैपिड एक्स को चलाया जाएगा. ऐसी खबरें सामने आई हैं कि इससे पहले इसी साल जून से प्राथमिकता खंड का संचालन दुहाई से साहिबाबाद के बीच होना है जो कि 17 किलोमीटर लंबा होने वाला है.


और पढ़ें- Night safari In Lucknow : लखनऊ में देश की पहली नाइट सफारी को मिली मंजूरी, चांद की रोशनी में नेचर ट्रेल-कैंपिंग-ट्रेन की सवारी का ले पाएंगे मजा


और पढ़ें- हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के ठिकानों की पहचान में गड़बड़ी हुई तो थानाध्यक्षों की खैर नहीं, UP DGP का नया फरमान


WATCH: ड्रग्स केस में समीर वानखेड़े ने आर्यन खान को अचानक ही नहीं किया था गिरफ्तार, करोड़ों की रिश्व की थी प्लानिंग