गाजीपुर: बाहुबली विधायक और माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्सा अंसारी और दो बेटों अब्बास और उमर के नाम पर दर्ज गाजीपुर का गजल होटल अब कुर्क होने जा रहा है. गाजीपुर के सदर कोतवाली के महुआबाग में स्थित इस होटल को कुर्क करने की कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत हो रही है. इसे लेकर गाजीपुर जिलाधिकारी एमपी सिंह ने आदेश दिए थे. वहीं, पहले की तय कार्रवाई के मुताबिक, मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

400 करोड़ रुपये लोन घोटाले में PNB की बर्खास्त मैनेजर प्रियदर्शिनी अरेस्ट, गिरफ्तार होने वाली पहली बैंक अधिकारी


नवंबर 2020 में हुआ था ध्वस्तीकरण
बता दें, 1 नवंबर 2020 में मुख्तार के बेटों और पत्नी के नाम से चलने वाले इस होटल गजल पर गाजीपुर जिला प्रशासन ने सीमांकन के बाद ध्वस्तीकरण किया था. इसके लिए 31 अक्टूबर की रात में ही कई थानों की पुलिस फोर्स होटल पहुंच गई थी. टीम के पहुंचते ही होटल में स्थित दुकानों पर अफरातफरी मच गई. सुबह होते ही भारी मशीनें लगा दी गईं. वहीं, अक्टूबर में ही इसके ध्वस्तीकरण का नोटिस जारी कर दिया गया था.


जानकारी के लिए बता दें कि 2020 में हुए इस ध्वस्तीकरण में गजल होटल बिल्डिंग में ऊपरी मंजिल पर बने होटल को ध्वस्त किया गया था और भूतल की दुकानों को छोड़ दिया गया था. अब पूरी प्रॉपर्टी को कुर्क करने की कार्रवाई होने जा रही है. 


घर के बाहर आग ताप रही चार साल की मासूम को सुनसान जगह ले गया शख्स, गांव वालों ने दुष्कर्म करते पकड़ा


मुख्तार अंसारी बांदा जेल में बंद
7 अप्रैल 2021 को माफिया मुख्तार अंसारी को पंजाब की रोपड़ जेल से उत्तर प्रदेश लाया गया था. इसके बाद से लगातर कई केसेस को लेकर कोर्ट में उसकी पेशी की गई. कई मामलों में मुख्तार के खिलाफ आरोप भी तय किए जा चुके हैं. 


UP के 50 हजार शिक्षकों को मिल सकता है प्रमोशन का तोहफा! 5 साल बाद खुशी की लहर


चुनाव लड़ने की भी अटकलें
अटकलें लगाई जा रही हैं कि बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी 2022 में यूपी के दंगल में उतरने के लिए तैयार हैं. कुछ दिन पहले मुख्तार का बेटा जब उससे मिलने जेल पहुंचा था, तब उसने मीडिया को जानकारी दी थी कि वह 2022 चुनाव जरूर लड़ेंगे और जीतेंगे भी. वहीं, मुख्तार के भाई-भतीजे के सपा में शामिल होने के बाद यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद वह भी सपा की ओर से ही चुनाव लड़ेगा.


WATCH LIVE TV