Global Investors Summit 3rd Day: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आखिरी दिन, 29,000 करोड़ रुपये के MOU साइन
Global Investors Summit 3rd Day: यूपी सरकार की तरफ से लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) का आयोजन किया जा रहा है. 10 से 12 फरवरी तक चलने वाले इस समिट का शुक्रवार को पीएम मोदी ने उद्घाटन किया...आज समिट का तीसरा और आखिरी दिन है...
Global Investors Summit 3rd Day: उत्तर प्रदेश में कल यानी 10 फरवरी से निवेश के मेगा शो का आयोजन शुरू हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ पहुंचकर तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया. आज समिट का आखिरी दिन है. इस समिट का समापन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रविवार को करेंगी. यूपी सरकार (UP Government) का दावा है कि यह देश की सबसे बड़ी समिट है. इसमें 16 देश की 340 कंपनियां शामिल हुई हैं. इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि योगी सरकार कड़े फैसले लेने के लिए जानी जाती है.
लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन
उत्तर प्रदेश की आर्थिक उन्नति के लिए लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है. तीन दिनों तक चलने वाले इस समिट में 34 सत्र होंगे. शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप 'नए भारत का नया उत्तर प्रदेश' देश के ग्रोथ इंजन की बड़ी भूमिका निभाने को तैयार है. उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के शुभारंभ के मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के 'रिफॉर्म, परफॉर्म ट्रांसफार्म' के मंत्र को आत्मसात कर उत्तर प्रदेश ने जो प्रयास किए, उसी का परिणाम है कि आज इस निवेश के महाकुंभ के माध्यम से उत्तर प्रदेश को 32 लाख 92 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं.
Global Investors Summit 3rd Day Prgogram
12 फरवरी (तीसरा दिन)
सुबह 10 से 11.15 तक
व्यास हॉल में यूपी द इमर्जिंग वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स हब ऑफ इंडिया में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल व सोम प्रकाश मौजूद रहेंगे.
दधीचि हॉल में यूके पार्टनर कंट्री सेशन होगा। इसमें प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना रहेंगे.
भारद्वाज हॉल में यूपी ऑपर्च्युनिटीज इन एक्साइज एंड शुगर इंडस्ट्री विषयक चर्चा होगी। इसमें केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल रहेंगे.
वशिष्ठ हॉल में सेशन ऑन ई-मोबिलिटी, व्हीकल एंड फ्यूटर मोबिलिटी पर संगोष्ठी होगी। इसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अपने विचार साझा करेंगे.
सुबह 11.45 से 1 बजे तक
व्यास हॉल में रिइमेजनिंग सिटिज एज ग्रोथ सेंटर फॉर न्यू उत्तर प्रदेश सत्र में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी रहेंगे.
भारद्वाज हॉल में डिकोडिंग द इनवेस्टमेंट पोटेंशियल ऑफ द सपोर्ट सेक्टर इन उत्तर प्रदेश एंड इट्स रोल इन द वन ट्रिलियन इकॉनमी सत्र होगा.इसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर होंगे.
वशिष्ठ हॉल में रिइन्वेटिंग स्किल डवलपमेंट इको सिस्टम इन उत्तर प्रदेश विषय पर चर्चा होगी। इसमें केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मुखातिब होंगे.
2 से 3.30 बजे तक
व्यास हॉल में चेंजिंग फाइनेंसियल लैंडस्केप इन उत्तर प्रदेश ए बैंकर्स राउंड़ टेबल मार्चिंग टूवर्ड वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी पर चर्चा होगी. इसमें केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मौजूद रहेंगी.
दधीचि हॉल में मीडिया एंड एंटरटेन्मेंट द इंडियन डिजिटल ग्रोथ स्टोरी विषयक सत्र होगा। इसमें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर रहेंगे.
भारद्वाज हॉल में डिकोर्डिंग नेशनल एजुकेशन पॉलिसी-2022 पर चर्चा होगी। इसमें केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह मौजूद रहेंगे.