Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी के भाव में आज आई गिरावट, जानें 15 सितंबर के दाम
Gold-Silver Price Today: आज एक किलो चांदी का रेट 57,000 है. वहीं, ये दाम कल 56,400 था. यानी चांदी के दाम में 600 रुपये प्रति किलो का उछाल देखा गया है...
Gold and Silver Price Today: रोजाना सोने की दरें लगातार बढ़-घट रही हैं. आज यानी 15 सितंबर को देश में सोने के भाव में गिरावट दर्ज की गई है. देश में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 46,390 है. बीते दिन यह भाव 46,400 रुपये था. यानी, 10 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी. वहीं, लखनऊ में इसकी कीमत 46,450 रुपये है, जो कल 46,550 रुपये बताई जा रही है.
24 कैरेट सोने के दाम
वहीं, देश में 24 कैरेट सोना में 10 ग्राम का भाव आज 50,610 रुपये है. बीते दिन यह भाव 52,620 रुपये था. वहीं, लखनऊ में आज का रेट 50,770 है, जो कल 50,780 रुपये था. जानकारी के लिए बता दें, उपरोक्त सोने की दरें सांकेतिक हैं और इसमें जीएसटी, टीसीएस और अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं. सटीक दरों के लिए अपने स्थानीय जौहरी से संपर्क करें.
चांदी के भाव में उछाल
बात करें चांदी के रेट की तो सिल्वर की दरों में लखनऊ में भी हल्का उछाल आया है. आज एक किलो चांदी का रेट 57,000 है. वहीं, ये दाम कल 56,400 था. यानी चांदी के दाम में 600 रुपये प्रति किलो का उछाल देखा गया है.
कैसे जानें सोने की शुद्धता
ISO (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है.
जानें क्या है 22 और 24 कैरेट में अंतर?
24 कैरेट गोल्ड 99.9% शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.
मिस्ड कॉल से जानें भाव
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में SMS के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.
हॉलमार्क का रखें ध्यान
लोग सोने को खरीदते समय उसकी उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें. ग्राहक हॉलमार्क का निशान देखकर ही खरीदारी करें. हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है, ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है. हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है.
मदरसे के शिक्षकों का यह हाल, पीएम का नहीं पता नाम... इंग्लिश टीचर को नहीं आती आसान सी स्पेलिंग