मयूर शुक्ला/लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अब गरीब परिवारों के लिए बिजली कनेक्शन लेना बेहद आसान हो जाएगा. यूपी सरकार झटपट बिजली कनेक्शन योजना चला रही है. जिसके तहत बीपीएल परिवारों के लिए केवल 10 रुपए की फीस लगेगी. वहीं, एपीएल श्रेणी को 100 रुपए का भुगतान करना होगा. बीपीएल परिवारों को इस योजना के तहत 1 किलोवाट तक के कनेक्शन पर छूट भी दी जाएगी. अब जानिए इस योजना का लाभ कौन ले सकता है, इसके लिए जरूरी पात्रता क्या है और आप इसके लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


जानिए क्या है पात्रता
इस योजना का लाभ एपीएल और बीपीएल कार्ड धारक वाले उन्हीं परिवारों को मिलेगा, जिनके घर में पहले से बिजली कनेक्शन नहीं है. साथ ही आवेदनकर्ता का यूपी का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है. अगर आवेदनकर्ता पर बिजली विभाग का पहले से कोई बकाया नहीं है, तभी योजना का लाभ मिलेगा 


आवश्यक दस्तावेज
- बीपीएल या एपीएल श्रेणी का कार्ड
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- वोटर आईडी कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो


कैसे करें आवेदन
1.कनेक्शन सर्विस वाले ऑप्शन में जाकर अप्लाई फॉर न्यू इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन पर क्लिक करें.
2. यहां नए पंजीकरण हेतु पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन करें.
3.रजिस्ट्रेशन होने के बाद एक लॉगइन आईडी और पासवर्ड मिलेगा इसे भरकर अकाउंट लॉगिन करें.
4. यहां एक फॉर्म खुलकर आएगा जिसको सावधानीपूर्वक भर दें.
5. इसके बाद मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को अटैच कर दें.
6. अब अंत में आपको भुगतान करना होगा.
7. आवेदन होने के 2 दिन के भीतर बिजली विभाग के कर्मचारी आपके यहां आकर कनेक्शन दे देंगे.


गौरतलब है कि इससे पहले लोगों को बिजली का कनेक्शन लेने के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे. साथ ही परेशानियों का सामना करना पड़ता था. इसमें समय तो बर्बाद होता ही था, कनेक्शन लेने में ही महीनों लग जाते थे. लेकिन इस योजना के जरिए आपको इन तकलीफों का सामना नहीं करना पड़ेगा. अगर आप योजना के पात्र हैं तो बेहद आसानी से इसका लाभ उठा सकते हैं. 


WATCH: योगी सरकार दो गैस सिलेंडर देगी मुफ्त, जानें कब मिलेगा पहला फ्री सिलेंडर