गोरखपुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पार्टियों के द्वारा प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की जा रही है. लेकिन कई जगह टिकट को लेकर विरोध देखने को मिल रहा है. गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा की बात करें तो यहां से 2017 में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे विजय बहादुर यादव को एक बार फिर पार्टी ने चुनाव मैदान में उतारा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्रामीण विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में लगे एडवोकेट हिजफुर्ररहमान अजमल ने अपने समर्थकों के साथ गोरखनाथ थाना क्षेत्र के दशहरी बाग के पास पार्टी का झंडा जलाकर विरोध जताया. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव मुस्लिमों के साथ भेदभाव करते हैं. गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा से उन्होंने विजय बहादुर यादव को टिकट देकर साबित कर दिया है कि वह मुसलमानों के साथ छलावा कर रहे हैं, अब मुस्लिम समुदाय उनके झांसे में आने वाली नहीं है. 


उन्होंने कहा कि गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा में डेढ़ लाख के करीब मुस्लिम वोट होने के बाद भी और जिले की 9 विधानसभा में से एक भी सीट पर सपा द्वारा टिकट न देना यह साबित करता है कि अखिलेश यादव मुसलमानों को सिर्फ बंधुआ मजदूर समझते हैं और मुसलमानों को सिर्फ इस्तेमाल करना ही उनका मकसद है. 


उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से मैं तैयारी कर रहा था, और विधानसभा पहुंच कर मुस्लिम समुदाय के हक को दिलाने का काम करता. आज हमें भाजपा का डर दिखा दिखा कर हमारा वोट लूट कर अपने कदमों के तले रौंदा जा रहा है.


वहीं, दूसरी तरफ सपा समर्थकों ने पार्टी का झंडा जलाने का विरोध करते हुए कहा कि यह बरसाती मेंढक हैं. टिकट कटने से नाराज होकर पार्टी का विरोध करना कहीं से भी इन लोगों को शोभा नहीं देता है. यह केवल अपना हित सोचते हैं, अब किसी और पार्टी में जाकर अपना काम आगे बढ़ाएंगे. 


WATCH LIVE TV