Kalki 2898 AD New Poster: 'कल्कि 2898 एडी' के मेकर्स ने बड़ी अनाउंसमेंट से पहले फिल्म का नया पोस्टर रिवील कर दिया है. नए पोस्टर के साथ 'कल्कि 2898 एडी' के मेकर्स ने बताया है कि शाम 5 बजे फिल्म से अबतक का सबसे बड़ा अपडेट आएगा.
Trending Photos
Kalki 2898 AD Big Announcement: 'कल्कि 2898 एडी' का फिल्मी फैंस बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले 'कल्कि 2898 एडी' से अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का किरदार और लुक रिवील हुआ था, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया था. अब इसी एक्साइटमेंट को 'कल्कि 2898 एडी' के मेकर्स और भी बढ़ाने के लिए आ रहे हैं. जी हां...'कल्कि 2898 एडी' से आज एक बड़ा अनाउंसमेंट होने वाला है. लेकिन बड़े अनाउंसमेंट से पहले फिल्म के मेकर्स से फैंस को छोटा-सा सरप्राइज दिया है.
'कल्कि 2898 एडी' का नया पोस्टर वायरल
बाहुबली स्टार प्रभास की मच अवेटेड फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' (Kalki 2898 AD) का नया पोस्टर मेकर्स ने सोशल मीडिया पर रिवील कर दिया है. नए पोस्टर में मास्क पहना एक शख्स हाथ में हथियार लिए खड़ा दिखाई दे रहा है. मास्क पहने शख्स के ऊपर एक गोली और चाबी जैसी साइन बना दिखाई दे रहा है, जो कई हॉलीवुड फिल्मों में भी दिख चुका है. 'कल्कि 2898 एडी' के नए पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा गया- 'द फाइनल काउंटडाउन, आज शाम 5 बजे, जुड़ें हमारे साथ.'
Stay tuned to 5 PM today.#Kalki2898AD @SrBachchan @ikamalhaasan #Prabhas @deepikapadukone @nagashwin7 @DishPatani @Music_Santhosh @VyjayanthiFilms @Kalki2898AD pic.twitter.com/mx6FRy403l
— Kalki 2898 AD (@Kalki2898AD) April 27, 2024
Announcement at 5 PM tomorrow. Stay tuned. #Kalki2898AD @SrBachchan @ikamalhaasan #Prabhas @deepikapadukone @nagashwin7 @DishPatani @Music_Santhosh @VyjayanthiFilms @Kalki2898AD pic.twitter.com/4DqIQ1xr2f
— Kalki 2898 AD (@Kalki2898AD) April 26, 2024
अमिताभ बच्चन का किरदार आया फैंस को पसंद
बता दें, कुछ दिनों पहले 'कल्कि 2898 एडी' से अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Movies) का किरदार रिवील किया गया था. अमिताभ बच्चन के 'अश्वत्थामा' किरदार की झलक दिखाई गई थी, जिसमें बिग बी की दमदार आवाज ने चार-चांद लगा दिए थे. बता दें, 'कल्कि 2898 एडी' में प्रभास, अमिताभ बच्चन के साथ कमल हासन (Kamal Haasan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और दिशा पाटनी (Disha Patani) अहम रोल में नजर आने वाले हैं.
'ड्रिप लगाकर काम...', भारती सिंह ने खोला टीवी इंडस्ट्री का सच, कॉमेडियन की बात शॉकिंग