देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने जन्मदिन के मौके पर पौड़ी की बेटी अंकिता भंडारी को याद किया. इस दौरान सीएम धामी ने एक बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ (श्रीकोट) अंकिता भंडारी के नाम से जाना जाएगा. सीएम धामी ने शनिवार को ट्वीट करते हुए लिखा ''हमारी सरकार ने राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ (श्रीकोट) का नाम दिवंगत बेटी अंकिता भण्डारी के नाम पर रखे जाने का निर्णय लिया है. हम बेटी अंकिता के परिजनों के साथ खड़े हैं और प्रदेश की हर बेटी का सम्मान और उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु संकल्पबद्ध हैं.''



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पौड़ी जिले की श्रीकोटडोभ की रहने वाली अंकिता भंडारी गंगाभोगपुर स्थित वनंत्रा रिसॉर्ट रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम करती थी. 18 सितंबर 2022 को अंकिता अचानक गायब हो गई थी. अगले दिन उसका शव बरामद हुआ था. 18 सितंबर को अंकिता भंडारी हत्याकांड को एक साल पूरा हो जाएगा. कथित तौर पर रिजॉर्ट संचालक आर्य ने अपने दो कर्मचारियों सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता के साथ मिलकर ऋषिकेश के निकट चीला नहर में धक्का देकर हत्या कर दी थी. आरोप है कि अंकिता के साथ कई बार बलात्कार भी किया गया था


यह भी पढ़ें:  यूपी में इंजीनियरिंग की 1500 सीटें बढ़ेंगी, इन 6 जिलों में खुलेंगे कॉलेज


आरोपियों की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता अमित सजवाण ने कुछ दिन पहले अचानक ही मुकदमे से अपना नाम वापस ले लिया था. सजवाण ने मुकदमे से नाम वापस लेने की वजह पारिवारिक बताई थी. शुरूआत में अंकिता हत्याकांड की पैरवी के लिए राज्य सरकार ने सजवाण को विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किया था. अंकिता हत्याकांड की सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोटद्वार की अदालत में चल रही है. अंकिता मर्डर केस को लेकर प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया था. इस हत्याकांड ने देशभर मे सूर्खियां बटोरी थी. 


 


WATCH: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने पीएम मोदी को गाकर किया Birthday Wish, यूट्यूब पर वीडियो कर रहा धमाल