ग्रेटर नोएडा: विकास को मिली रफ्तार, पहली बार बनेंगे 4 मंजिला मेट्रो स्टेशन
योगी सरकार यूपी को कई एयरपोर्ट और एक्सप्रेस-वे की सौगात दे चुकी है. बात करें नोएडा की तो `नोएडा प्राधिकरण` शहर को देश में विकास के लिए नंबर-वन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा और अब नोएडा में 4 मंजिला मेट्रो स्टेशन बनने जा रहा है.
गौतमबुद्ध नगर: दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में मेट्रो का काम तेजी से किया जा रहा है, ताकि जल्द से जल्द लोगों को मेट्रो की आरामदायक सुविधा का लाभ मिल सके. नोएडा एक बड़ा आईटी हब है. जाहिर है यहां ट्रांसपोर्ट के लिए मेट्रो की जरूरत उतनी ही है, जितनी दिल्ली में. ऐसे में शहर में मेट्रो का संचालन बढ़ाया जा रहा है. यूपी चुनाव से पहले योगी सरकार प्रदेश को नई सौगातें दे रही है, जिसमें अब ग्रेटर नोएडा में 4 फ्लोर के मेट्रो स्टेशन भी शामिल होंगे.
ऐसा पहली बार है जब दिल्ली-एनसीआर के ग्रेटर नोएडा में 4 मंजिला मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे. यह मेट्रो स्टेशन सेक्टर-122, सेक्टर-123, ग्रेटर नोएडा सेक्टर-4, ग्रेटर नोएडा सेक्टर-2 और ईकोटेक-12 ग्रेटर नोएडा वेस्ट को आपस में जोड़ेंगे. फिलहाल 5 मेट्रो स्टेशन से इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की जा रही है. इससे आस-पास के इलाकों में सभी लोगों को फायदा मिलेगा.
WATCH LIVE TV