GREATER NOIDA : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण (Greater Noida Development Authority) में अनियमितताओं की शिकायतों पर यूपी सरकार ने कठोर कार्रवाई की है. राज्य के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने इन आरोपों को लेकर कड़ी कार्रवाई की है. नंदी ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रबंधक दिगंबर सिंह को निलंबित कर दिया है.ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के प्रबंधक दिगंबर सिंह पर लगे गंभीर आरोपों की जांच सीईओ रितु माहेश्वरी (CEO Ritu Maheshwari) को सौंपी गई है. प्रबंधक दिगंबर सिंह के अनियमितता बरतते हुए अनुमोदन के बगैर 17 किसानों को आरक्षण - आवंटन प्रत्र जारी किया था और इसी आरोप में कार्रवाई हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी में एडेड स्कूलों के टीचर्स का दूसरे स्कूलों में समायोजन होगा, इन्हें छूट मिलेगी


ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रबंधक दिगंबर सिंह को भूमि आवंटन में कथित अनियमितता के आरोप में निलंबित कर विभागीय जांच की सिफारिश की गई है.बयान के अनुसार, नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ऋतु माहेश्वरी कथित अनियमितता में सिंह की जांच करेंगी. उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी संविदा पर तैनात रहे दो प्रबंधकों को बर्खास्त किया गया था. उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने यह जानकारी दी.


Uttarkashi : उत्तराखंड में गंगोत्री नेशनल हाईवे जाम, बारिश-भूस्खलन में फंसे तीर्थयात्रियों को खाने-पीने की दिक्कतें


प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहीत भूमि के मामले में किसानों को आबादी विस्तार भूखंड के आवंटन के लिए किसानों की पात्रता निर्धारित करने के लिए एक समिति बनी है. इस कमेटी ने 25 जुलाई 2022 को हुई बैठक में 26 में से केवल छह मामलों को सही पाया गया. बाकी पर अगली बैठक पर विचार करने का फैसला किया. दिगंबर ने अनुमोदित छह मामलो में से चार में आवंटन पत्र जारी करने के साथ 17 अन्य किसानों को भी 28 जुलाई से एक अगस्त के बीच आरक्षण आवंटन पत्र जारी कर दिया जबकि इनके मामलों की मंजूरी समिति ने नहीं दी थी.


ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण में वित्तीय अनियमितताओं को लेकर गंभीर शिकायतें सामने आती रही हैं. कई स्तरों पर भूमि आवंटन को लेकर ऑडिट की मांग भी उठती रही है. हालांकि पहली बार इतने बड़े स्तर पर कदम उठाया गया है.