GT vs CSK Head to head: सीएसके और गुजरात टाइटंस में किसका पलड़ा भारी,देखें मैच के टाइम, वेन्यू और लाइव स्ट्रीमिंग की डिटेल
GT vs CSK Head to head: आईपीएल 2023 के पहले मैच में चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीम के बीच है. जानिए टीम स्क्वाड, लाइव स्ट्रीमिंग की डिटेल के साथ अब तक हुए मुकाबलों में दोनों टीमों में किसका पलड़ा भारी रहा है.
GT vs CSK Head to head: आईपीएल का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है. लीग का पहला ही मुकाबला जोरदार होने की उम्मीद है, जहां चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और गत चैंपियन गुजरात टाइटंस की टीम आमने-सामने होंगी. आइए जानते हैं इस मैच के वेन्यू, टीम स्क्वाड, लाइव स्ट्रीमिंग की डिटेल के साथ अब तक हुए मुकाबलों में दोनों टीमों में किसका पलड़ा भारी रहा है.
क्या कहता है अब तक का रिकॉर्ड
आईपीएल में दोनों टीमों के अब तक के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 2 मैच ही खेले गए हैं, जिसमें दोनों में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को शिकस्त दी है. दोनों मैच हार्दिक पांड्या की टीम ने चेज करते हुए जीते हैं. पहली बार पुणे में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई जबकि दूसरी बार वानखेड़े में आमना-सामना हुआ. जिसमें दोनों में बाजी गुजरात की टीम के हाथ लगी.
आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच कब मुकाबला होगा? (GT vs CSK Match Date)
लीग का पहला मैच महेंद्र सिंह धोनी की सीएसके और हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस के बीच 31 मार्च को खेला जाएगा.
आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच कहां मुकाबला होगा? (GT vs CSK Match Venue)
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेंगी.
आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मैच किस समय शुरू होगा? (GT vs CSK Match Timing)
भारतीय समयानुसार सीएसके और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाला मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा.
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स मैच को टीवी पर कहां देख पाएंगे? (GT vs CSK Match Broadcast)
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होने वाले मैच को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स मैच को लैपटॉप-मोबाइल पर कहां देख पाएंगे? (GT vs CSK Match Live Streaming)
आप मोबाइल और लैपटॉप पर गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स मैच को जियो सिनेमा एप के जरिए देख सकते हैं.
चेन्नई सुपरकिंग्स स्क्वाड (IPL 16 Chennai Super Kings Squad)
एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोइन अली, शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रीटोरियस, मिशेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, महेश ठीकशाना, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शेख रशीद, निशांत सिंधु, काइल जैमीसन, अजय मंडल, भगत वर्मा.
गुजरात टाइटंस स्क्वाड (IPL 16 Gujrat Titans Squad)
हार्दिक पांड्या (कप्तान), राशिद खान, राहुल तेवतिया, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, शिवम मावी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, डेविड मिलर, आर साई किशोर, अभिनव सदरंगानी, अल्जारी जोसेफ, मैथ्यू वेड, केन विलियमसन, रिद्धिमान साहा, जयंत यादव, विजय शंकर, केएस भरत, ओडियन स्मिथ, मोहित शर्मा, नूर अहमद, उर्विल पटेल प्रदीप सांगवान, दर्शन नालकंडे, साईं सुदर्शन