GT vs MI Dream11 Prediction:  गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (GT vs MI) की टीम दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में कल यानी 26 मई को भिड़ेंगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा. जानिए इस मैच से जुड़ी सभी डिटेल, रिकॉर्ड और दोनों टीमें किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतर सकती हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मैच की डिटेल ( GT vs MI Match Details) 
टीम - गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस
तारीख - 26 मई
समय - शाम 7.30 बजे 
जगह  - नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद 
ब्रॉडकास्ट - स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
लाइव स्ट्रीमिंग - जियो सिनेमा एप


GT और MI का मौजूदा सीजन में प्रदर्शन ( GT vs MI Records) 
गुजरात ने लीग में 14 में 10 मैच में जीतकर अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर रही थी. वहीं, मुंबई इंडियंस ने लखनऊ को हराकर क्वालिफायर में जगह बनाई है. इस सीजन दोनों टीमों के बीच दो बार भिड़ंत हुई है और दोनों ने एक-एक मैच जीता है. 


गुजरात या मुंबई कौन कटाएगा फाइनल का टिकट? देखें आंकड़ों में किसका पलड़ा भारी


किन खिलाड़ियों ने मचाया धमाल ( GT vs MI Top Players) 
इस सीजन गुजरात के लिए बल्लेबाजी में शुभमन गिल का बल्ला खूब चला है. गिल ने 15 मैचों में 722 रन बनाएं हैं, ओरेंज कैप पर कब्जा जमाने के लिए महज 9 रन ही चाहिए. गेंदबाजी में भी तेज गेंदबाज 26 विकेटों के साथ शीर्ष गेंदबाज हैं, दूसरे नंबर पर काबिज राशिद खान भी GT का हिस्सा हैं. मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 544 रन बनाए हैं. किशन 454 रन बनाकर दसवें  नंबर पर हैं. वहीं गेंदबाज में पीयूष चावला 21 विकेटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. 


GT vs MI Dream11 Prediction
विकेटकीपर - इशान किशन
बल्लेबाज - शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा
ऑलराउंडर- कैमरून ग्रीन, हार्दिक पांड्या 
गेंदबाज - मोहम्मद शमी, राशिद खान, पीयूष चावला, आकाश मधवाल
कप्तान - शुभमन गिल
उपकप्तान -  कैमरून ग्रीन


गुजरात जायंट्स संभावित प्लेइंग-11
शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, यश दयाल.


मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग-11
इशान किशन, रोहित शर्मा, कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, ऋतिक शौकीन, मधवाल, जॉर्डन, बेहरेनडॉर्फ, पीयूष चावला. 


WATCH: सुख-साधन और वैभव के प्रदाता शुक्र कर्क राशि में कर रहे गोचर, जानें कौन-कौन सी राशि के जातकों की आनी वाली है मौज