ज्ञानवापी मामले पर सपा नेता का विवादित बयान `शिवलिंग पत्थर का टुकड़ा होता है`
ज्ञानवापी मामले को लेकर अब भी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बयानबाजी का दौर लगातार जारी है. वहीं, समाजवादी पार्टी के विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने ज्ञानवापी मुद्दे पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा, ` शिवलिंग पत्थर का टुकड़ा होता है.
भदोही: ज्ञानवापी मामले को लेकर अब भी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बयानबाजी का दौर लगातार जारी है. वहीं, समाजवादी पार्टी के विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने ज्ञानवापी मुद्दे पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा, " शिवलिंग पत्थर का टुकड़ा होता है. नदियों से बहकर आए पत्थर हमारे लोग पिंडी बनाकर पूजा करने लगते हैं. जो शिवलिंग की बात कर रहे हैं, क्या उन्हें शिवलिंग की पहचान है?"
असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ज्ञानवापी का मुद्दा ले आए: लाल बिहारी
नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने कहा, "जहां मुश्लिम नमाज पढ़ रहे हैं, वह मस्जिद और जहां हिन्दू पूजा कर रहे हैं वह विश्वनाथ मंदिर है. भाजपा के लोग असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ज्ञानवापी का मुद्दा ले आए हैं."
पत्थर को पिंडी बनाकर लोग करते हैं पूजा: लाल बिहारी
आपको बता दें कि विधान परिषद नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव भदोही पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने यह विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा, "शिवलिंग एक पत्थर का टुकड़ा होता है. जैसे पत्थर का टुकड़ा उत्तराखंड से चलता है, वह नदियों में बहते-बहते चिकना हो जाता है. वह कभी छोटा और चिकना हो जाता है. तब हमारे यहां लोग उसी को पिंडी बनाकर के विभिन्न प्रकार के देवताओं का नाम लेकर पूजा करते हैं. जबकि वह पत्थर है."
WATCH LIVE TV