Hair Care Tips: लंबे-घने काले बाल भला किसको पसंद नहीं हैं लेकिन इनको मजबूत बनाने के लिए काफी देखभाल की जरूरत होती है. सर्दियों में तो इनका खास ख्याल रखने की जरूरत होती है, वरना यह रूखे और बेजान हो जाते हैं. लोग बालों को सुंदर बनाने के लिए  महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अगर आपको इनकी देखभाल का सही तरीका मालूम हो तो आसानी से इनको लंबा और मजबूत बनाया जा सकता है. बालों के लिए ब्लैट टी आपके बेहद काम आ सकती है, आइए जानते हैं कि इसका किस तरह उपयोग कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्लैक टी और तुलसी
लंबे काले बालों के लिए ब्लैट टी और तुलसी का मिश्रण काम का साबित हो सकता है. इसके लिए आपको एक कप पानी में 5 चम्मच ब्लैक टी और 5 से 6 तुलसी की पत्तियां डालकर उबाल लें. जब पानी अच्छी तरह से उबल जाए तो इसमें नींबू की कुछ बूंद डाल दें. इस मिश्रण को बालों में लगाकर कुछ समय के लिए छोड़ दें. ऐसे करने से आपको फायदा मिल सकता है. 


बता दें, कि ब्लैक टी कैफीन और एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होती है, यह बालों को घना लंबा और चमकदार बनाने में कारगर मानी जाती है. इसके लिए आपको दो पानी उबाल लें और इसमें करीब 4 ब्लैक टी बैग डाल दें. करीब एक घंटे बाद इस पानी को एक बोतल में भरकर रख लें. बाल धोते समय इस पानी का उपयोग करें. 


ठंड में गर्म पानी से नहाना हो सकता है खतरनाक, मधुमेह रोगी हो जाएं सावधान


ब्लैक टी और कॉफी
ब्लैट टी और कॉफी का मिश्रण भी बालों के लिए असरदार माना जाता है, इसके लिए आपको 2 से तीन चम्मच कॉफी बीन्स को पीसकर करीब 3 कप पानी में उबालना होगा. इसके बाद इसमं तीन ब्लैट टी बैग डाल दें.जब पानी उबल जाए तो इसे ठंडा कर लें. इसके बाद इस मिश्रण को ब्रस की मदद से बालों पर लगाएं. एक घंटे तक इस मिश्रण को लगा रहने दें. इसके बाद नॉर्मल पानी से बालों को धो लें. 


इसके अलावा अगर आपको डैंड्रफ की समस्या है तो इसमें ब्लैक टी कारगर साबित हो सकती है. साथ ही इसमें नींबू और नीम मिला सकते हैं. इसके लिए आपको 2 गिलास पानी में नीम की पत्तियां डालकर उबालना होगा, इसमें 4 से 5 चम्मच ब्लैक टी भी डाल लें, पानी ठंडा होने पर इसमें नींबू की कुछ बूंद मिला लें. इसको बालों में लगाने से डैंड्रफ की समस्या से निजात मिल सकता है. 


Skin Care Tips: चाहिए Yami Gautam जैसा ग्लो तो चेहरे पर लगाएं ये देसी फेस पैक


ब्लैक टी को आप बालों को नरिश करने में भी इस्तेमाल कर सकते हैं, आपको बस एक पानी में दो चम्मच ब्लैट टी मिलाकर अच्छी तरह से उबालें. इसे कुछ देर ढककर रख दें, इसके बाद इसमें दो चम्मच आंवला पाउडर मिलाकर पेस्ट बना लें.अब इसको स्कैल्प पर लगाए. करीब आधा घंटा इसको लगा रहने दें. इसके बाद शैंपू से बाल धो लें. 


डिस्क्लेमर: यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.


Nasal Vaccine: नाक से क्यों दी जाएगी वैक्सीन? कितनी है असरदार? और कैसे करेगी काम? जानिए सारे सवालों का जवाब