रवींद्र/हमीरपुर: हमीरपुर में रंगों को लेकर आज एक बार फिर राजनीति गर्म हो गई है. यहां एक प्रधान अध्यापक ने विद्यालय को हरे रंग से रंगवा दिया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया है. अब स्कूल का रंग सफेद किये जाने की मांग उठाई जा रही है. इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी का कहना है कि प्रधान अध्यापक की गलती से ऐसा हुआ है, विद्यालय का रंग बदलवाया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्कूल को न बनाएं मदरसा
नवीन प्राथमिक विद्यालय को हरे रंग से रंगवाने का यह मामला सरीला तहसील क्षेत्र में भेडी डांडा गांव का है. यहां दो साल से विद्यालय की पुताई नहीं कराई गई थी, लेकिन इस साल जब प्रधानाध्यापक ब्रजेश गौतम ने पुताई कराई तो उसे हरे रंग में पुतवा दिया. विद्यालय को हरे रंग में पुता देख कर स्थानीय लोगों ने विरोध दर्ज कराया और कहा कि स्कूल को स्कूल रहने दिया जाए, उसे मदरसा ना बनाया जाए. विद्यालय का कलर सफेद होना चाहिए. गोलू द्विवेदी और छोटू मिश्रा का कहना है कि यह विद्यालय है, यहां सभी बिरादरी के बच्चे आते हैं. इसलिए इसको सफेद रंग का होना चाहिए.


बदला जाएगा स्कूल का रंग
भेडी डांडा गांव में नवीन प्राथमिक विद्यालय को किन परिस्थितियों में हरा रंगवाया गया है, इसपर बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना जायसवाल का कहना है कि दो साल से विद्यालय की पुताई नहीं कराई गई थी. प्रधानाध्यापक की गलती से इस साल इसे हरा पुतवा दिया गया है. विद्यालय का रंग बदलवाने के लिए कह दिया गया है.


WATCH LIVE TV