ZEENIA AI Exit Poll 2024: झारखंड में ZEENIA AI Exit Poll में इंडिया ब्लॉक को 39 से 44 सीटें हासिल हो सकती हैं. वहीं पीपुल पल्स के सर्वे में झारखंड में भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन को 44 से 53 सीटें तो कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन को 25 से 37 सीटें हासिल हो सकती हैं.
Trending Photos
ZEENIA AI Exit Poll For Jharkhand Chunav 2024: झारखंड में दूसरे और अंतिम चरण का मतदान हो चुका है, जिसके बाद एग्जिट पोल सामने आने लगे हैं. ZEENIA AI Exit Poll जहां झारखंड में एनडीए के लिए टेंशन की खबर लेकर आया है, वहीं चाणक्य स्ट्रैटजी के एग्जिट पोल में एनडीए और खासतौर से भाजपा की खुशी दोगुनी करने वाला है. झारखंड में जहां ZEENIA AI Exit Poll में एनडीए को 36 से 41 सीट मिलने का अनुमान है, वहीं इंडिया ब्लॉक को 39 से 44 सीटें हासिल हो सकती हैं. अगर चाणक्य स्ट्रैटजी के एग्जिट पोल में झारखंड में NDA को 45 से 50 सीटें मिलने का दावा किया जा रहा है. वहीं महाराष्ट्र के लिए चाणक्य स्ट्रैटजी के एग्जिट पोल में भाजपा के समर्थन वाले महायुति को बहुमत हासिल होता हुआ दिख रहा है. महाराष्ट्र में महायुति को 152 से 160 सीटें मिलने का दावा किया जा रहा है.
MATRIZE के एग्जिट पोल के आकंड़ों के मुताबिक भी झारखंड़ में INDIA गठबंधन को बड़ा झटका लग रहा है और बीजेपी का नेतृत्व वाला NDA गठबंधन सरकार बनाने जा रहा है. मैटराइज के एग्जिट पोल के अनुसार,एनडीए को 42 से 47 तो महागठबंधन को 25 से 30 सीटें मिलती दिख रही हैं. एक से 4 सीटें अन्य के खाते में जा सकती हैं. एक्सिस माइ इंडिया के सर्वे में झारखंड में एनडीए को झटका लगता दिख रहा है और महागठबंधन की सरकार बनने के दावे किए जा रहे हैं. सर्वे में दावे किए जा रहे हैं महागठबंधन को 53 तो एनडीए को 25 सीटें हासिल हो सकती हैं. अन्य को 3 सीटें मिल सकती हैं.
ये भी पढ़ें- पिछली सरकार के भ्रष्टाचार,भाई-भतीजावाद से झारखंड की जनता चाहती है मुक्ति:केसी त्यागी
पीपुल पल्स के सर्वे में झारखंड में भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन को 44 से 53 सीटें तो कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन को 25 से 37 सीटें हासिल हो सकती हैं. अन्य के खाते में 5 से लेकर 9 सीटें जा सकती हैं. टाइम्स नाउ जेवीसी के सर्वे की बात करें तो झारखंड में एनडीए को 40 से लेकर 44 और महागठबंधन को 25 से लेकर 37 सीटें हासिल हो सकती हैं, जबकि एक सीट अन्य के खाते में जाने का अनुमान जताया जा रहा है. वहीं महाराष्ट्र की बात करें तो AI एग्जिट पोल के मुताबिक महाराष्ट्र में बीजेपी और कांग्रेस के गठबंधन के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है. आंकड़ों के अनुसार, बीजेपी+ को 129 से 159 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि कांग्रेस+ को 124 से 154 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है. अन्य को 0-2 सीटों तक सिमटते हुए देखा जा रहा है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!