Happy Chaitra Navratri 2022: नवरात्रि का त्योहार आज यानी 2 अप्रैल से शुरू हो गया है. नवरात्रि का समापन 11 अप्रैल को होगा. आज नवरात्रि का पहला दिन है. इस दिन मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की जाती है. इसके अलावा चैत्र प्रतिपदा तिथि पर ही हिंदू नववर्ष भी शुरू होता है, जिसे नवसंवत्सर कहा जाता है. इस अवसर पर लोग अपने परिवार, दोस्तों और सगे-संबंधियों को नवरात्रि और हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं देते हैं. ऐसे में आप भी अपनों को संदेश भेज सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Happy Navratri 2022 पर भेजें ये मैसेज
1. सर्व मंगल मांगल्ये, शिवे सर्वार्थ साधिके, 
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी, नारायणी नमोस्तुते, 
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.


2. मां शक्ति का वास हो,
संकटों का नाश हो,
हर घर में सुख-शांति का वास हो,
नवरात्रि का पर्व सबके लिए खास हो
शुभ चैत्र नवरात्रि 2022


3. हो जाओ तैयार, मां अम्बे आने वाली है, सजा लो दरबार मां अम्बे आने वाली हैं,
तन, मन और जीवन हो जायेगा पावन, मां के कदमो की आहट से गूंज उठेगा आंगन।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं


4. लक्ष्मी का हाथ हो, सरस्वती का साथ हो, गणेश का निवास हो,
और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो॥
शुभ नवरात्रि 2022


5. लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार, हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार
नन्हें-नन्हें कदमों से मां आए आपके द्वार, इस नवरात्रि यही हैं हमारी दुआ
जय माता दी।


6. मां भरती झोली खाली! मां अम्बे वैष्णो वाली! 
मां संकट हरने वाली! मां विपदा मिटाने वाली! 
मां के सभी भक्तों को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.


7. शेर पर सवार होकर, खुशियों का वरदान लेकर,
हर घर में विराजी अंबे माँ, हम सबकी जगदंबे माँ।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं…


8. नव कल्पना, नव ज्योत्सना, नव शक्ति, नव अराधना
नवरात्रि के पावन पर्व पर पूरी हो आपकी हर मनोकामना।


कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त
कलश स्थापना आज सुबह 6 बजकर 1 मिनट से सुबह 8 बजकर 31 मिनट के बीच कर सकते हैं. इसके अलावा अभिजित मुहूर्त में दोपहर 12 बजे से लेकर 12 बजकर 50 मिनट के बीच घटस्थापना कर सकते हैं. 


WATCH LIVE TV