हापुड़ में फैक्ट्री का बॉयलर फटने से अब तक 12 मजदूरों की हुई मौत, 6 की हालत गंभीर
यूपी के हापुड़ में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया था. जिले के धौलाना क्षेत्र के यूपीएसआईडीसी स्थित एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से तेज धमाके के साथ आग लग गई थी. कल इस हादसे में 9 मजदूरों की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई थी. जबकि 15 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
हापुड़: यूपी के हापुड़ में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया था. जिले के धौलाना क्षेत्र के यूपीएसआईडीसी स्थित एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से तेज धमाके के साथ आग लग गई थी. कल इस हादसे में 9 मजदूरों की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई थी. जबकि 15 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए थे. वहीं, आज मरने वालों की संख्या आज बढ़ लकर 12 हो गई है. जबकि कई दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
UP सरकार की नीतियों का असर, डेटा और आईटी सेक्टर में बढ़ी देशी और विदेशी निवेशकों की रुचि
मेडिकल कॉलेज में आधा दर्जन गंभीर मरीजों का चल रहा इलाज
आपको बता दें कि मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में आधा दर्जन गंभीर मरीजों का इलाज किया जा रहा है. कल हादसे के दौरान फैक्ट्री के अंदर तकरीबन 25 मजदूर काम कर रहे थे. हादसे की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंच गई. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस घटना पर शोक प्रकट किया. उन्होंने जिला प्रशासन को घायलों के बेहतर उपचार के दिशा-निर्देश भी दिया था.
CM योगी के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री, गृहमंत्री समेत इन लोगों ने दी ट्विटर पर बधाई
दोषियों के खिलाफ होगा सख्त एक्शन
जानकारी के मुताबिक यह फैक्ट्री काफी समय से बंद थी. हालांकि, इस फैक्ट्री के बाहर ताला लगाकर लोग अंदर काम किया करते थे. मौके पर बारूद जैसे साक्ष्य मिले थे. जिसको लेकर डीएम मेधा रूपम ने मामले की कराने को कहा है. उन्होंने बताया कि यहां इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने के लिए लाइसेंस दिया गया था. इस हादसे की जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त एक्शन होगा.
WATCH LIVE TV