लखनऊ: लेडी डॉन नाम के एक ट्वीटर एकाउंट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत मुख्य बीजेपी नेताओं की गाड़ियों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. बड़ी बात है कि ट्वीट करने के बाद हापुड़ पुलिस को टैग किया गया है. ट्विटर एकाउंट से मेरठ और लखनऊ में बम धमाके करने की धमकी भी दी है. ट्वीट के बाद सर्विलांस टीम मामले की जांच में जुट गई है. हापुड़ पुलिस ने ट्टीट करके बताया कि जनपदीय साइबर सेल टीम को आवश्यक जांच कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम योगी और गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, लेडी डॉन के ट्वीट से हड़कंप, जांच शुरू


ओवैसी तो मोहरा है, असली निशाना तो योगी


चुनाव के दौरान किए गए इस ट्वीट में लिखा गया है कि ओवैसी तो मोहरा है, असली निशाना तो योगी आदित्यनाथ है. ट्वीट में लिखा गया कि बीजेपी नेताओं की गाड़ियों पर आरडीएक्स से हमला होगा. अपनी टीम लगाओ, दिल्ली मत देखो. योगी मारा जाएगा.लखनऊ रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर बम लगाने और मेरठ में 10 जगह बम धमाके करने की धमकी भी दी गई है.


हापुड़ के एसपी ने कही ये बात
एक ट्विटर हैंडल से हापुड़ पुलिस को टैग कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मारने की धमकी देने के मामले पर हापुड़ के SP दीपक भुकर ने कहा-लेडी डॉन के नाम से एक ट्विटर अकाउंट बनाया गया है। जिसके द्वारा पहले भी ट्वीट किए गए थे जिसमें अन्य जनपदों को भी टैग किया था.



सीएम योगी,गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी
सीएम योगी और गोरखनाथ मंदिर के अलावा लखनऊ विधानसभा और मेरठ में भी बम धमाके की धमकी शुक्रवार देर रात मिली. धमकी मिलने के बाद पुलिस ने गोरखनाथ मंदिर में चेकिंग शुरू कर दिया है. साथ ही मंदिर के पास पुलिस की चौकसी भी बढ़ा दी गई है. सुरक्षा को लेकर और ज्यादा सावधानी बरती जा रही है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.



UP Schools Colleges Reopen: यूपी में आज से खुले स्कूल-कॉलेज, जानें क्या है गाइडलाइंस?


किए गए थे एक के बाद तीन ट्वीट
मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात को एक के बाद एक तीन ट्वीट किए गए थे. लेडी डॉन नाम के ट्विटर हैंडल से ये ट्वीट किए गए. पहले ट्वीट में लिखा  था कि यूपी विधानसभा लखनऊ, रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर बम लगा दिया गया है. इसके साथ यह भी लिखा गया कि योगी आदित्यानाथ की भी हत्या हो जाएगी. फिर इसके एक घंटा बाद भीम सेना की अध्यक्ष सीमा सिंह योगी आदित्यनाथ को मानव बम बनकर मारेंगी. राशिद ने बम लगाए हैं. इसके बाद ही पुलिस हरकत में आ गई.


मेरठ में 10 जगह बम ब्लास्ट की बात 


तभी फिर अगला ट्वीट किया गया जिसमें लिखा था कि गोरखनाथ मठ में 8 जगहों पर सुलेमान भाई ने बम लगा दिया है. इस ट्वीट में मेरठ में 10 जगह बम ब्लास्ट की बात लिखी गई. जब यह ट्वीट किए जा रहे थे उस समय सीएम गोरखपुर में ही थे लिहाजा यहां की सुरक्षा और ज्यादा बढ़ा दी गई थी. अफसरों ने गोरखनाथ मंदिर के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली. कहीं कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला. पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है.


UP School Reopen: यूपी में 7 फरवरी से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, कक्षा 9th-12th तक की होंगी ऑफलाइन क्लास, देखें पूरी अपडेट


यूपी-उत्तराखंड हलचल: सर्दी के इस मौसम में राजनीतिक गर्माहट पैदा करेंगी ये खबरें, इन पर भी बनी रहेगी नजर, पढ़ें


WATCH LIVE TV