UP School Reopen: यूपी में 7 फरवरी से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, कक्षा 9th-12th तक की होंगी ऑफलाइन क्लास, देखें पूरी अपडेट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1089351

UP School Reopen: यूपी में 7 फरवरी से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, कक्षा 9th-12th तक की होंगी ऑफलाइन क्लास, देखें पूरी अपडेट

UP School Reopen:  स्कूल और कॉलेजों में 7 फरवरी (सोमवार) से पढ़ाई शुरू हो जाएगी. कोविड-19 के चलते बंद किए गए थे स्कूल. प्रशासन ने 6 फरवरी तक यूपी के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया था. इस दौरान स्कूलों को सिर्फ ऑनलाइन कक्षाएं चलाने की अनुमति दी गई थी. 

UP School Reopen: यूपी में 7 फरवरी से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, कक्षा 9th-12th तक की होंगी ऑफलाइन क्लास, देखें पूरी अपडेट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की धीमी रफ्तार को देखते हुए प्रदेश में भी स्कूल-कॉलेज खोलने का ऐलान कर दिया गया है. हालांकि स्कूलों के खुलने के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करना अनिवार्य होगा. इससे पहले कोरोना की तीसरी लहर के चलते 6 फरवरी तक सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का निर्देश जारी किया गया था. अपर प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी के अनुसार, 7 फरवरी से स्कूल खोले जाएंगे.

Earthquake Today: दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके, जानें कितनी रही रिक्टर स्केल पर तीव्रता?

6 फरवरी तक स्कूल बंद करने का दिया था निर्देश
प्रशासन ने 6 फरवरी तक यूपी के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया था. इस दौरान स्कूलों को सिर्फ ऑनलाइन कक्षाएं चलाने की अनुमति दी गई थी. इससे पहले ये आदेश 30 जनवरी तक के लिए लागू किया गया था, जिसकी तारीख को आगे बढ़ाकर 6 फरवरी कर दिया गया. फिलहाल, ऐसी खबर है कि यूपी में 7 फरवरी से दोबारा स्कूल- कॉलेज खुलने जा रहे हैं.

अपर प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी के अनुसार
अपर प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी के अनुसार, 7 फरवरी से स्कूल खोले जाएंगे. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का सख्ती के साथ पालन किया जाएगा. उत्तर प्रदेश में सबसे पहले सभी स्कूल और कॉलेजों को 23 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया गया था. इसके बाद जब कोरोना के मामलों में वृद्धि को देखते हुए शासन के निर्देशानुसार 30 जनवरी तक के लिए प्रदेश के समस्त स्कूलों को बन्द रखने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.

UP Chunav 2022: 10 मार्च के बाद समाजवादी का झंडा उठाने वाला इस पूरे जिले में कोई नहीं होगा- हैदर अली

WATCH LIVE TV

 

Trending news