अजीत सिंह/ लखनऊ: उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए योगी सरकार हर मुमकिन कोशिश कर रही है.  प्रदेश वासियों को बेहतर जीवन यापन करने के लिए योगी सरकार ने हर घर जल पहुंचाने की मुहिम को  निर्णायक भूमिका निभा रही है. आपको बता दें कि जल जीवन मिशन के तहत फंक्शनल हाउसहोल्ड टैप कनेक्शन उपलब्ध कराने की प्रक्रिया में तेजी आई है. उत्तर प्रदेश में लगभग 1.72 लाख घरों को लाभ पहुंचा है. महोबा, ललितपुर व मिर्जापुर समेत 8 जिलों में 90 प्रतिशत लक्ष्यों को पूरा कर लिया गया है. उत्तर प्रदेश में कुल 65.45 प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लाखों घरों को एफएचटीसी का तोहफा 
योगी सरकार प्रदेश के समुचित विकास की दिशा में नित नए प्रयास कर रही है. इसी क्रम में जल जीवन मिशन के तहत सभी जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों के घरों तक फंक्शनल हाउसहोल्ड टैप कनेक्शन (एफएचटीसी) की दिशा में सकारात्मक प्रयास कर रही है. उल्लेखनीय है कि प्रदेश में जल जीवन मिशन लागू होने के पूर्व ग्रामीण इलाकों में महज 1.96 प्रतिशत की दर से कुल 5.16 लाख घरों में फंक्शनल हाउसहोल्ड टैप कनेक्शन उपलब्ध कराया गया था. वहीं, उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद 16 अगस्त 2019 से 31 मार्च 2023 तक 89.51 हजार घरों में एफएचटीसी उपलब्ध कराया गया. 


6 माह में हजारों घरों को कनेक्शन 
इस प्रक्रिया में अब तेजी लाते हुए योगी सरकार ने 1 अप्रैल 2023 से लेकर 16 अक्टूबर 2023 के मध्य ग्रामीण इलाकों के 77.42 हजार घरों में फंक्शनल हाउसहोल्ड टैप कनेक्शन उपलब्ध कराया. यह इस बात का प्रमाण है कि योगी सरकार हर घर स्वच्छ पेयजल पहुंचाने की परियोजना को उच्च प्राथमिकता देते हुए तेज गति से इस दिशा में प्रयास कर रही है. योगी सरकार के प्रयासों का ही परिणाम है कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति में अभी तक योगी सरकार को 1.72 लाख घरों को कनेक्शन उपलब्ध कराने की दिशा में सफलता प्राप्त हुई है. यह कुल लक्ष्य यानी 2.62 लाख के टारगेट के सापेक्ष 65.45 प्रतिशत रहा. प्रदेश के 8 जिलों में यह आंकड़ा 90 प्रतिशत के पार रहा.


एफएचटीसी में महोबा रहा अव्वल
फंक्शनल हाउसहोल्ड टैप कनेक्शन उपलब्ध कराने की दिशा में उत्तर प्रदेश के 8 जिलों का प्रतिशत 90 के पार रहा. वहीं, टॉप 10 की रैंकिंग में दो जिले ऐसे भी रहे, जिनका प्रतिशत 89 के पार रहा. जिन जिलों ने एफएचटीसी कवरेज को लेकर निर्धारित टारगेट्स को पूर्ण करने में बाजी मारी उनमें 97.57 प्रतिशत के साथ महोबा अव्वल रहा. वहीं, 96.78 प्रतिशत के साथ ललितपुर, 96.28 प्रतिशत के साथ मिर्जापुर, 95.61 प्रतिशत के साथ झांसी, 93.79 प्रतिशत के साथ बांदा, 91.06 प्रतिशत के साथ चित्रकूट तथा 90 प्रतिशत के साथ शामली व बागपत जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण इलाकों की कवरेज में टॉप 10 में शामिल रहे.


Watch: दिल्ली में सुनसान राहों पर सावधान, गला घोटू गैंग दे रहा लूट की वारदातों को अंजाम