आशीष द्विवेदी/हरदोई: हरदोई में दो थानों की पुलिस के बीच विवाद का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. नाले में मिले शव का पोस्टमार्टम कराने को लेकर दो थानों की पुलिस घंटों सीमा विवाद में उलझी रही. दरअसल नाले में कई दिन पुराना एक अज्ञात युवक का शव मिला. सूचना पर दो थानों की फोर्स मौके पर पहुंची, दोनों थानों की पुलिस के बीच सीमा विवाद का मामला काफी देर तक उलझा रहा. अंत में लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर नापजोख की जिसके बाद सीमा विवाद का मामला हल हो सका.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हरदोई जिले में कोतवाली शाहाबाद और बेहटा गोकुल थाने की पुलिस के बीच शव का पोस्टमार्टम कराने को लेकर सीमा विवाद का मामला सामने आया है. दरअसल सूखेता नाले में एक 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का कई दिन पुराना शव पड़ा पाया गया. आसपास के गांव वालों ने नाले में शव देखकर मामले की सूचना थाना बेहटा गोकुल पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची बेहटा गोकुल पुलिस ने शव को शाहाबाद क्षेत्र में होना बताया, जिसके बाद कोतवाली शाहाबाद पुलिस को सूचना दी गई. कोतवाली शाहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने क्षेत्र में होने से इनकार कर दिया. 


दोनों थानों की पुलिस शव के अपने क्षेत्र में होने से इनकार करती रही. लिहाजा दोनों थानों के बीच घंटों सीमा विवाद का मामला चलता रहा, अंत में इलाकाई लेखपाल को मौके पर बुलाया गया और नापजोख कराई गयी. लेखपाल ने नापजोख के बाद शव को कोतवाली शाहाबाद में होना बताया तब जाकर दोनों थानों के बीच सीमा विवाद का मामला हल हो सका. जिसके बाद कोतवाली शाहाबाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.


इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दुर्गेश सिंह ने बताया कि कोतवाली शाहाबाद इलाके में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.