Hardoi News: हरदोई में थानेदार की हुई मोर से दोस्ती, सारस और आरिफ जैसे मामले ने दिल को छुआ
Hardoi: यूपी से सारस और आरिफ (Arif and Sarus) की दोस्ती के बाद अब ऐसा ही एक और मामला हरदोई से सामने आया है. यहां एक थानेदार और मोर की दोस्ती चर्चा का विषय बनी हुई है. दोनों की दोस्ती का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोगो दोनों की दोस्ती की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
आशीष द्विवेदी/हरदोई: इंसान हो या पशु-पक्षी सभी प्रेम की भाषा समझते हैं. बीते कुछ दिनों पहले आरिफ और सारस की दोस्ती देश में चर्चा का विषय बनी थी. ऐसा ही एक मामला यूपी के हरदोई (Hardoi News) से सामने आया है. यहां एक पुलिसकर्मी और मोर की दोस्ती का मामला सामने आया है. थानाध्यक्ष और मोर की दोस्ती ऐसी है कि जब भी थानाध्यक्ष चाहते हैं तो मोर उनके पास आ जाता है और उनके हाथों से खाना खाने लगता है. दोनों की दोस्ती का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.
थानेदार का दोस्त बना मोर
अरवल थाने के थानाध्यक्ष श्यामू कनौजिया और राष्ट्रीय पक्षी मोर की दोस्ती का वीडियो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, जब से श्यामू कनौजिया की अरवल थाने में बीते कुछ महीने पहले तैनाती हुई तभी से से थाने के आस-पास रहने वाला एक मोर उनका दोस्त बन गया. मोर रोजाना थानेदार के हाथों से खाना खाता है. श्यामू कनौजिया मोर को कभी बिस्कुट तो कभी नमकीन अपने हाथों से खिलाते हैं और मोर बड़े चाव से उन्हें खाता है.
यही नहीं श्यामू कनौजिया जब भी मोर को बुलाते हैं तो दौड़कर मोर उनके पास चला आता है. पुलिसकर्मी और मोर की दोस्ती का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दोनों की दोस्ती की लोग जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी दोस्ती
थानेदार और मोर के बीच स्नेह, प्रेम और दोस्ती का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि इंसान भले ही प्रेम की भाषा न समझे लेकिन पशु-पक्षी प्रेम की भाषा को बखूबी समझते हैं. पशु-पक्षी मानव समाज के ही अभिन्न अंग हैं. पशुओं के प्रति हमारा व्यवहार मानव की तरह ही प्रतिष्ठापूर्ण, दया, नम्रता भरा होना चाहिए. हमें पशुओं के बिना बोले ही उनके दुख कष्टों को समझकर दूर करने का प्रयास करना चाहिए.
सावन के पहले सोमवार पर मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, शिवभक्तों ने लगाए हर-हर महादेव के जयकारे, देखें Video