आशीष द्विवेदी/हरदोई: वैसे तो पुलिस का नाम सुनते ही लोगों के ज़हन में तमाम रौबदार तस्वीरें उभर कर सामने आती हैं, लेकिन हरदोई में ड्यूटी पर तैनात एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी का इंसानियत भरा चेहरा देखने को मिल रहा है. दरअसल, एक 90 साल की वृद्ध महिला चौराहे पर बड़ी देर से सड़क पार करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन ट्रैफिक ज्यादा होने की वजह से उनका सड़क पार कर पाना मुश्किल था. ऐसे में ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने वृद्ध महिला का हाथ पकड़ा और उन्हें सड़क पार कराई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: Deoria में एक करोड़ का खाद्यान घोटाला: सरकारी गोदाम से 5 हजार क्विंटल अनाज गायब, मार्केटिंग अफसर पर दर्ज हुआ मुकदमा


पुलिसकर्मी की लोग कर रहे सराहना
पुलिसकर्मी की मानवता के इस दृश्य का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल किया है. पुलिसकर्मी के इस काम की लोग जमकर प्रशंसा कर रहे हैं. नेकदिल पुलिसकर्मी की रहमदिली का यह मामला जिले के कोतवाली शहर क्षेत्र के सिनेमा चौराहे का बताया जा रहा है. वीडियो में एक पुलिसकर्मी वृद्ध महिला को हाथ पकड़ कर भीड़भाड़ भरे रास्ते को पार कराता हुआ दिख रहा है.


यह भी पढ़ें: Atique Ahmed के बेटे अली का बयान दर्ज करने के लिए कोर्ट में अर्जी देगी प्रयागराज पुलिस, रिमांड की भी करेगी मांग


पुलिसकर्मी ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन किया
बताया जा रहा है कि यह वीडियो रविवार शाम का है, जब 80 साल की वृद्ध महिला अकेले सिनेमा चौराहे पर सड़क पार करने का प्रयास कर रही थी, लेकिन भीड़भाड़ अधिक होने के कारण वृद्ध महिला सड़क क्रॉस करने में असमर्थ थी. ऐसे में ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी ने देखा कि वृद्ध महिला सड़क पार करने में असमर्थ है. लिहाजा अपनी ड्यूटी निभाने के साथ-साथ पुलिसकर्मी ने सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन किया. इसके बाद वृद्ध महिला अपने गंतव्य तक चली गई. 


उत्तरकाशी: 3197 किलोमीटर की दंडवत यात्रा पर निकले 3 महात्मा! वर्ल्ड रिकॉर्ड में होगा नाम