कुलदीप नेगी/हरिद्वार:  हरिद्वार के पंचायत में इस बार बीजेपी ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है. जहां एक तरफ क्षेत्र पंचायत सदस्य से लेकर जिला पंचायत सदस्य तक में बीजेपी ने अपना कब्जा जमाया है तो वहीं दूसरी तरफ अब ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट भी कब्जाने की दिशा में बीजेपी आगे बढ़ रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि ब्लॉक प्रमुख पर भी 5 सीटों में बीजेपी के प्रत्याशियों का निर्विरोध नामांकन हुआ है. और 6वीं सीट पर बीजेपी ही जीत दर्ज करेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजेपी ने साधा कांग्रेस पर निशाना


हरिद्वार पंचायत चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस को करारी मात दी है. हालांकि कांग्रेस ने बीजेपी पर धांधली का आरोप लगाते हुए हरिद्वार में प्रदर्शन भी किया. लेकिन कांग्रेस पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि हरिद्वार पंचायत में कांग्रेस की यह स्थिति थी कि उनके पास नामांकन तक के लिए कार्यकर्ता नहीं मिल पाए. जब नामांकन तक के लिए कार्यकर्ता नहीं मिल पाए तो लाजमी है कि कांग्रेस की बौखलाहट ऐसे ही निकलेगी. इससे पहले 44 सदस्यीय जिला पंचायत में अब भाजपा के सदस्यों की संख्या बढ़कर 27 हो चुकी है. 


यह भी पढ़ें: जब जन्मदिन पर नेताजी एक कार्यकर्ता पर हुए थे बेहद नाराज, अखिलेश को देना पड़ा था बयान


संगठन की एकजुटता का लाभ


हरिद्वार पंचायत चुनाव बीजेपी के लिए साख का सवाल था. बताया जाता है कि इस चुनाव को नए प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पूरी ताकत झोंक दी थी. हरिद्वार के पंचायत चुनाव में बीजेपी की दूसरे दलों के नेताओं को अपने पाले में करने की रणनीति भी काफी कारगर रही. बीजेपी ने स्थानीय सांसद और पूर्व सीएम डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के संगठन कौशल का भी लाभ लिया.