UP News : हरियाणा के एक युवक की दोस्‍ती इंस्‍टाग्राम पर यूपी की एक युवती से हो गई. दोनों की मुलाकात होने लगी. दोनों में प्‍यार भी हो गया. बात शादी तक पहुंची तो पुलिस विघ्‍न डालने पहुंच गई. पुलिस के दावे सुनकर वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूचना पर पहुंची पुलिस 
महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी करमिंद्र कौर ने बताया कि डायल 112 पर एक कॉल आई. इसमें बताया कि रोहतक के डेयरी मोहल्ला में नाबालिग की शादी करवाई जा रही है. इसके बाद पुरानी सब्जी मंडी थाना की पुलिस व महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी मौके पर पहुंचे. 


16 साल 4 महीने की लड़की को बनाया दुल्हन
जांच के दौरान पता चला कि दोनों की शादी एक दिन पहले ही 23 फरवरी को हो चुकी है. शुक्रवार को तो घर पर शादी के बाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था. इसके बाद टीम ने दुल्हन के दस्तावेजों की जांच की तो दस्तावेजों में पाया कि उसकी उम्र अभी 16 साल और 4 महीने ही है. लड़की उत्तर प्रदेश की रहने वाली है और लड़का रोहतक का.


इंस्टाग्राम पर दोस्‍ती हुई 
करमिंद्र कौर ने बताया कि पूछताछ में पाया गया कि दोनों की इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी. कुछ समय बाद यह दोस्ती प्यार में बदल गई. यहां तक कि लड़की ने अपने परिवार वालों पर शादी के लिए दबाव भी बनाया. बेटी के दबाव में परिवार वाले भी इस शादी को राजी हो गए. रोहतक पुलिस ने जीरो FIR दर्ज करके सहारनपुर जिला पुलिस को भेज दी है. 


CM Yogi Poetry: सीएम योगी ने दिया 'यूपी में का बा' का जवाब, नेहा सिंह राठौर के लिए बोली ये बात