दीपेश शर्मा/हाथरस: मौजूदा दौर में बेटियां अपनी शिक्षा और हुनर के दम पर कामयाबी की इबारत लिखने में पीछे नहीं है. हर क्षेत्र में प्रदेश की बेटियां बढ़-चढ़ कर अपना योगदान दे रही हैं. इसी क्रम में अब यूपी के हाथरस जिले की एक बेटी का नाम भी जुड़ गया है. यह नाम है कस्बा सासनी की रहने वाली सोनाक्षी शर्मा का. सोनाक्षी ने अलीगढ़ में हुई स्टेट लेवल आर्म रेसलिंग एसोसिएशन आईआईएमटी चैंपियनशिप में 80 किलोग्राम वर्ग में बांह कुश्ती में गोल्ड जीतकर अपने कस्बे और जिले का नाम रोशन किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Kitchen Vastu Tips: घर के किचन में अपनाएं ये वास्तु टिप्स, सुख-समृद्धि में होगा इजाफा


ढोल-नगाड़ों के साथ किया जोशीला स्वागत
स्टेट लेवल आर्म रेसलिंग एसोसिएशन आईआईएमटी चैंपियनशिप में बांह कुश्ती में गोल्ड जीतकर घर आने पर सोनाक्षी के परिजनें ने बड़ी खुशी जाहिर की है. उन्होंने बेटी और उनके कोच को बड़े ही जोशीले अंदाज में वेलकम किया. सोनाक्षी व उनके कोच विवेक चौधरी का ढोल नगाड़ों के साथ, फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया. सोनाक्षी ने बताया कि उसका सपना है कि वह देश के लिए सोना लेकर आए. 


कोच ने की सोनाक्षी की सराहना
सोनाक्षी शर्मा के कोच विवेक चौधरी ने बताया, "यह सोनाक्षी ने स्टेट लेवल का गोल्ड हासिल किया है. सबसे पहले तो मैं सोनाक्षी के माता-पिता को धन्यवाद दूंगा, क्योंकि खेल में बेटियों को बहुत कम लोग आगे बढ़ाते हैं. उन्होंने अपनी बेटी को आगे बढ़ाया. वहीं, मेहनत की बात तो ऐसी है कि एक साल हो गया है यह बेटी मेरे साथ बनी हुई है और लगातार कठिन मेहनत कर रही है. मैं खुश हूं कि इसने मेरा और मां-बाप का नाम रोशन किया है. सभी लोगों का आशीर्वाद सोनाक्षी के साथ है. उन्होंने बताया कि यूपी आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता अलीगढ़ के आईआईएमटी में आयोजित हुई थी. इसमें 80 किलोग्राम वेट में सोनाक्षी ने प्रथम स्थान पाया है. मैं बेटी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं." 


Bhojpuri Song: Khesari Lal Yadav और शिल्पी राज के Coca Cola Bolbam सॉन्ग ने मचाया धमाल, व्यूज की हो रही बारिश


सोनाक्षी ने जीत का पहला श्रेय मम्मी-पापा को दिया
अलीगढ़ में हुई स्टेट लेवल आर्म रेसलिंग एसोसिएशन आईआईएमटी चैंपियनशिप में सोने का तमगा हासिल करने वाली बेटी सोनाक्षी शर्मा ने कहा, "इसका श्रेय मैं सबसे पहले अपनी मम्मी-पापा को देना चाहूंगी. क्योंकि अगर वह नहीं होते तो शायद मैं सर के साथ भी नहीं जा पाती और सर तो मेरे है ही श्रेय देने लायक. यह रिकॉर्ड जीत कर मुझे बहुत अच्छा लगा. मेरे जीतने का सारा क्रेडिट मम्मी-पापा और कोच सर को जाता है." 


देश के लिए गोल्ड जीतने का है सपना
सोनाक्षी ने इस चैंपियनशिप के बारे में बात करते हुए कहा, "मेहनत तो काफी की है, लेकिन फाइट भी अच्छी खासी हुई. चैंपियनशिप में काफी लोग आए थे. वहां पर दो लड़कियों से मेरी फाइट हुई तब जाकर मेरा गोल्ड लगा. आगे का प्लान है कि नेशनल के लिए मैं तैयारी करूंगी. नेशनल के लिए सिलेक्शन हो गया है कॉम्पीटिशन के लिए कश्मीर जाना है. उसके लिए कड़ी मेहनत करनी है. मेरा सपना है कि नेशनल में भी गोल्ड लाऊं. आगे चलकर इंडिया के लिए गोल्ड मेडल जीतना चाहती हूं." 


WATCH LIVE TV