Sakat Chauth 2025: नए साल में कब है सकट चौथ? जानें डेट और मुहूर्त
Advertisement
trendingNow12574080

Sakat Chauth 2025: नए साल में कब है सकट चौथ? जानें डेट और मुहूर्त

Sakat Chauth 2025 Date: हर साल 12 संकष्टी चतुर्थी व्रत मनाए जाते हैं. इसमें से कुछ चतुर्थी को साल की बड़ी चौथ में गिनती होती है. इसी में से एक है सकट चौथ व्रत. इस व्रत के दिन गणेश जी की पूजा होती है. हर साल माघ महीने में कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन सकट चौथ का त्योहार मनाते हैं.

Sakat Chauth 2025: नए साल में कब है सकट चौथ? जानें डेट और मुहूर्त

Sakat Chauth 2025 Date: हर साल 12 संकष्टी चतुर्थी व्रत मनाए जाते हैं. इसमें से कुछ चतुर्थी को साल की बड़ी चौथ में गिनती होती है. इसी में से एक है सकट चौथ व्रत. इस व्रत के दिन गणेश जी की पूजा होती है. हर साल माघ महीने में कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन सकट चौथ का त्योहार मनाते हैं.

कष्टों का होता है नाश

सकट चौथ व्रत के दिन अगर कोई व्यक्ति गणेश जी की पूजा करता है तो ऐसा करने से उसके संतानों के कष्टों का नाश हो जाता है. इस दिन भगवान गणेश की पूजा करने से भक्तों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है. इस दिनो जो भी व्यक्ति सकट व्रत को करता है तो तो उसे पूरे साल अनंत सुख, धन, सफलता और समृद्धि का आशीर्वाद भगवान गणेश जी की ओर से मिलता है.

साल 2025 में कब है सकट चौथ?

नए साल यानि कि 2025 में सकट चौथ की तिथी है 17 जनवरी. इन दिन शुक्रवार है. कुछ लोग इस व्रत को संकष्टी चतुर्थी, सकट चौथ, तिलकुट चौथ, माघी चौथ, लंबोदर संकष्टी, तिलकुट चतुर्थी और संकटा चौथ आदि के नाम से भी जानते हैं.

सकट चौथ मुहूर्त

सकट चौथ का मुहूर्त माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि यानि कि 17 जनवरी 2025 को सुबह 4 बजकर 6 मिनट से शुरू होगी. इसके अगले दिन यानि कि 18 जनवरी 2025 को मुहूर्त का समापन सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर हो जाएगा.

पूजा का मुहूर्त

इस दिन सुबह 7 बजकर 15 मिनट सुबह से लेकर 11 बजकर 12 मिनट सुबह तक गणपति पूजा का मुहूर्त है. इस दिन गणपति जी को पूजा में प्रसाद के रूप में तिल के लड्‌डू या मिठाई अर्पित किया जाता है. अंत में चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद व्रत का पारण करते हैं. इस दिन रात में चंद्रमा 9 बजकर 9 मिनट पर निकलेगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news