Heart Blockage Home Treatment: बदली जीवनशैली, आरामपरस्ती व कोलेस्ट्रोल युक्तभोजन की अधिकता के चलते मानव की नसों में खून की जमावट के चलते कई बार हार्ट ब्लॉकेज भी हो जाता है, लेकिन एलोपैथिक दवाओं के मकड़जाल में उलझने अथवा अस्पताल की सेवाओं को लेने से पूर्व आयुर्वेद के उपहार को स्वीकार करना न भूलें, क्योंकि प्रकृति ने हमें बहुत सी प्राकृतिक औषधियां प्रदान की हैं, जिनका प्रयोग कर हम बिना किसी दुष्प्रभाव के अपने दिल को जवान रखने के साथ-साथ दिल की धड़कन की गति बरकरार रख सकते हैं।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. दालचीनी : इस प्राकृतिक औषधि में मौजूद ऑक्सीडाइजिंग तत्व बेकार कॉलेस्ट्राल को शरीर से कम कर दिल को मजबूती प्रदान करती हैं. इसका नियमित सेवन करने से जहां दिल की धमनियां सेहतमंद रहती हैं. वहीं इससे सांस की तकलीफ दूर होती है. यह हार्ट ब्लॉकेज रोकने में कारगर होता है.


2. लहसुन : लहसुन से बेहतर एंटी ऑक्सिडेंट कुछ और नहीं. यह टॉक्सिक एलिमेंट को शरीर से बाहर निकालता है. इससे दिल को विषैले पदार्थो से सुरक्षा मिलती है. लहसुन के नियमित सेवन से कोलस्ट्रोल कम होता है.


3. अलसी के बीज: यदि आप शाकाहारी हैं और ओमेगा पोषक तत्व के लिए मछली नहीं खा सकते हैं तो अलसी के बीज बेहतर विकल्प हैं. इसके बीज में ओमेगा 3 फैटी एसिड की अधिकता होती है जो दिल को स्वस्थ रखते हैं.


4.अर्जुन वृक्ष की छाल : कोलस्ट्रोल लेवल को कम करने में अर्जुन की छाल सबसे अहम होती है. इसकी छाल को पानी में डाल कर उबालने के बाद पीने वाला पानी दिल के लिए अत्यंत लाभकारी होता है.


5.लाल मिर्च का पाउडर : अक्सर हम लालमिर्च की अनदेखी करते हैं. हालांकि इसका सेवन बहुत ही संतुलित रूप में करना चाहिए. लेकिन सही मात्रा में इसके सेवन से रक्त कोशिकाओं से गंदगी हटती है और दिल के रोगों की संभावना कम होती है.


6.अश्वगंधा : अश्वगंधा में भरपूर मात्रा में ढंटी आक्सिडेंट के अलावा टंटी ट्यूमर, होमोपैथिक, रिजुवेशन, एंटी इन्फलोमट्री तत्व होते हैं जिनसे दिल के रोग दूर होते हैं.


7.तुलसी के पत्तों का रस  :  तुलकी के 20-25 पत्तों का रस, एक नींबू और थोड़ा सा शहद मिलाकर सेवन करने से दिल का ब्लॉकेज खुल जाता है.


8. सफेद मिर्च  : काली मिर्च की तरह की सफेद मिर्च भी आती है. इसके सेवन से ह्दय के ब्लॉकेज खुलते हैं.


डिस्क्लेमर: यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.


WATCH: 19 से 25 जून का साप्ताहिक राशिफल, इन 3 राशियों की बल्ले-बल्ले, तुला और मीन राशि वाले सावधान