IPL Auction 2025: आईपीएल 2025 (IPL Auction 2025) महाकुंभ यानि मेगा ऑक्शन का इंतजार खत्म हो चुका है. सभी टीमों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है. इस लिस्ट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) भी शामिल है, जो मोटी पर्स के साथ मेगा ऑक्शन का हिस्सा बनकर विरोधी टीमों को टक्कर देने के लिए तैयार है.
Trending Photos
IPL Auction 2025: आईपीएल 2025 (IPL Auction 2025) महाकुंभ यानि मेगा ऑक्शन का इंतजार खत्म हो चुका है. सभी टीमों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है. इस लिस्ट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) भी शामिल है, जो मोटी पर्स के साथ मेगा ऑक्शन का हिस्सा बनकर विरोधी टीमों को टक्कर देने के लिए तैयार है. मेगा ऑक्शन के लिए आरसीबी ने मास्टरप्लान कर लिया है. रिटेंशन लिस्ट में टीम ने महज 3 खिलाड़ियों को शामिल किया था. जिसमें दो बल्लेबाज और एक तेज गेंदबाज शामिल है .
RCB के रिटेन खिलाड़ी
विराट कोहली
यश दयाल
रजत पाटीदार
कितना पैसा है बाकी?
आरसीबी की टीम ने रिटेन किए गए खिलाड़ियों पर 37 करोड़ रुपये खर्च किए. फिलहाल टीम के पास मेगा ऑक्शन के लिए 83 करोड़ रुपये बाकी है.
कौन हो सकता है कप्तान?
आरसीबी की कप्तानी के चर्चे रिटेंशन की तारीख के दौरान ही चर्चा में रहे. पिछले दो सीजन टीम की कप्तानी फाफ डु प्लेसी ने की थी. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आगामी आईपीएल में टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में रह सकती है. एक बार फिर कोहली की आक्रामकता के साथ आरसीबी एक्शन में नजर आने वाली है.