गाजीपुर: हेरोइन तस्कर पर जिला प्रशासन का चला चाबुक, 3 करोड़ 60 लाख की संपत्ति हुई कुर्क
हेरोइन तस्कर जैनेंद्र प्रताप उर्फ मुन्ना की तीन भू सम्पत्ति और दो लग्जरी वाहनों को कुर्क किया गया है. कुर्क चल व अचल सम्पत्ति का बाजारू मूल्य लगभग 3 करोड़ 60 लाख रुपया है.
गाजीपुर: योगी राज में माफियाओं और तस्करों पर सख्ती लगातार जारी है. आज जिलाधिकारी गाजीपुर के आदेश पर हेरोइन तस्कर की 3 करोड़ 60 लाख की संपत्ति जिला प्रशासन ने डुगडुगी पिटवा कर कुर्क कर लिया है.सिटी मजिस्ट्रेट प्रतिभा मिश्र और सीओ सिटी ओजस्वी चावला ने भारी पुलिस बल के साथ हेरोइन तस्कर जैनेंद्र उर्फ मुन्ना की संपत्ति कुर्क कर लिया. इस करवाई की पुष्टि सिटी मजिस्ट्रेट प्रतिभा मिश्र ने की.
गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज हुआ था मुकदमा
सीओ सिटी ओजस्वी चावला ने पत्रकारों को बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के बबेड़ी निवासी हेरोइन तस्कर जैनेंद्र प्रताप उर्फ मुन्ना के खिलाफ सदर कोतावाली में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मुकदमें में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने धारा 14 (1) के तहत कुर्की का आदेश जारी किया था. इस आदेश के क्रम में आज कुर्की की कार्रवाई की गई.
उन्होंने बताया कि तीन भू सम्पत्ति और दो लग्जरी वाहनों को कुर्क किया गया है. कुर्क चल व अचल सम्पत्ति का बाजारू मूल्य लगभग 3 करोड़ 60 लाख रुपया है. उन्होंने बताया कि गाजीपुर में पिछले ढाई साल में और गुरुवार की कार्रवाई को मिलाकर 102 करोड़ की गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्की की जा चुकी है. जबकि पिछले ढाई साल में माफियाओं की 109 करोड़ की अवैध सम्पत्ति का ध्वस्तीकरण किया चा चुका है.
WATCH LIVE TV