Hindi Diwas 2022 Wishes: 14 सितंबर वह दिन है, जो पूरी तरह से हिन्दी भाषा को समर्पित है. आज भारत में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा हिन्दी ही है. जानकारी के मुताबिक 75 प्रतिशत से ज्यादा लोग हिन्दी में ही अपनी बात रखते हैं. लिखते, पढ़ते बोलते हैं. आपको बता दें, साल 1949 के 14 सितंबर को ही हिन्दी को राजभाषा का दर्जा दिया गया था. इसी दिन से हर साल हम अपनी राजभाषा के सम्मान में हिन्दी दिवस मनाते हैं. इस खबर के माध्यम से आज हम आपको हिन्दी दिवस के अवसर पर बधाई संदेश दे रहे हैं, जिन्हें आप अपने प्रियजनों से शेयर कर सकते हैं. पढ़ें Hindi Diwas Wishes...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: Hindi Diwas 2022: 14 सितंबर को ही क्‍यों मनाया जाता है हिंदी दिवस? जानें इसका इतिहास और महत्व​


1.  भारत मां के भाल पर सजी स्वर्णिम बिंदी हूं, मैं भारत की बेटी आपकी अपनी हिन्दी हूं.
हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं.


2. हिन्दी मेरा ईमान है, हिन्दी मेरी पहचान है, हिन्दी हूं मैं वतन भी, मेरा प्यारा हिंदुस्तान है.
हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं.


3. हिन्दी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति है, यह मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति है.
हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं.


4. है भारत की आशा हिन्दी
है भारत की भाषा हिंदी
हिंदी दिवस पर आप सभी
को हार्दिक शुभकामनाएं...


यह भी पढ़ें: Gold-Silver Price Today: जारी हुए सोने-चांदी के ताजा भाव, जानें 13 सितंबर की कीमत


5. गर्व हमें है हिंदी पर,
शान हमारी हिन्दी है.
कहते-सुनते हिन्दी हम,
पहचान हमारी हिन्दी है.
हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं.


6. सारे देश की आशा है,
हिन्दी अपनी भाषा है.
जात-पात के बंधन को तोड़े,
हिन्दी सारे देश को जोड़े.
हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं.


7. हिंदी दिवस पर हमने ठाना है,
लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है,
हम सब का अभिमान है हिंदी,
भारत देश की शान है हिंदी.
हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं.


8. हमारी एकता और अखंडता ही हमारे देश की पहचान है,
हिंदुस्तान हैं हम और हिंदी हमारी जुबान है.
हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं.


हरियाणवी गानों के बाद अब छाया तेलुगु गानों का खुमार, क्यूट लड़की का गजब डांस देख नहीं हटेंगी नजरें