Holi Special Train 2023: होली का त्योहार (Holi 2023) नजदीक है. लेकिन 1 महीने पहले ही टिकट को लेकर मारामारी देखने को मिल रही है, कई ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है. जिसकी वजह से लोगों में टिकट को लेकर टेंशन है. ऐसे में एक अच्छी खबर आई है. भारतीय रेलवे ने इसको देखते हुए कई होली स्पेशल ट्रेन (Holi Special Train 2023 list) चलाने जा रहा है. जानिए इन ट्रेनों की जानकारी के बारे में और आप इनको कैसे बुक कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कहां से चलेंगी होली स्पेशल ट्रेन 
इन होली स्पेशल ट्रेनों को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से अलग-अलग राज्यों के लिए चलाया जाएगा. इसके लिए भारतीय रेलवे बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है. 


कहां-कहां के लिए चलेंगी होली स्पेशल ट्रेन
गोरखपुर से 3 स्पेशल ट्रेनों को चलाया जाना है, उनमें गोरखपुर से पंजाब के अमृतसर, गोरखपुर से केरल के एर्णाकुलम और गोरखपर से बांद्रा (मुंबई) की ट्रेन शामिल हैं.


कौन-कौन सी होली स्पेशल ट्रेनों को चलाया जाएगा
गोरखपुर से अमृतसर के बीच (ट्रेन संख्या 05005 और 05006) चलाई जाएगी. इस ट्रेन को 3 मार्च और 10 मार्च को दोपहर 2 बजकर 40  मिनट से गोरखपुर से चलाया जाएगा. जबकि 4 मार्च और 11 मार्च को दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर यह अमृतसर से गोरखपुर के लिए रवाना होगी.


गोरखपुर से बांद्रा (मुंबई) के लिए होली स्पेशल ट्रेन (ट्रेन संख्या 05053 और 05054) को चलाया जाएगा. 
तारीख - यह ट्रेन गोरखपुर से 3 और 10 मार्च 2023 को चलाई जाएगी. जबकि बांद्रा से यह 4 मार्च और 11 मार्च को चलेगी.
टाइमिंग - गोरखपुर से इस ट्रेन के चलने की टाइमिंग सुबह 4 बजकर 10 मिनट है. वहीं, बांद्रा से यह शाम 7 बजकर 25 मिनट पर रवाना होगी. 


गोरखपुर से एर्नाकुलम(केरल) के लिए भी होली स्पेशल ट्रेन (ट्रेन नंबर 05303/05304) चलेगी. तारीख - इस ट्रेन को गोरखपुर से 4 और 11 मार्च को एर्नाकुलम के लिए चलाया जाएगा. जबकि एर्नाकुलम से इसे यह 6 मार्च और 13 मार्च को गोरखपुर के लिए प्रस्थान करेगी.


टाइमिंग - गोरखपुर से इसके चलने की टाइमिंग सुबह 8 बजकर 30 मिनट है. वहीं एर्नाकुलम से यह 11 बजकर 55 मिनट पर गोरखपुर के लिए छूटेगी.