Holi 2023 Up special bus services: होली में अब गिनती के दिन ही बाकी रह गए हैं. रंगों के उत्सव को अपने परिवार और दोस्तों के साथ मनाने का मजा ही कुछ और है. लेकिन भारी भीड़ और टिकट की मारामारी के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, लोगों को घर जाने में असुविधा न हो इसको लेकर यूपी रोडवेज ने खास इंतजाम किए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

3 मार्च से 12 मार्च तक चलेंगी 2065 अतिरिक्त बसें
होली के मौके पर यूपी परिवहन विभाग ने अतिरिक्त बस चलाने का फैसला किया है. 3 मार्च से 12 मार्च के बीच कुल 2065 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी. साथ ही जरूरत पड़ने पर इनकी संख्या में और भी इजाफा किया जा सकता है. बता दें कि यूपी रोडवेज के पास अभी  8329 बसें हैं. जिसमें  3 हज़ार बसें अनुबंधित बसें भी शामिल हैं, जिनका जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल किया जाएगा.


वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक होली के मौके पर होने वाली भीड़ को देखते हुए नोएडा डिपो से यात्रियों के लिए 144 बसें चौबीस घंटे उपलब्ध रहेंगी. साथ ही 20 अतिरिक्त बसों को भी लगाया गया है. 


लखनऊ समेत इन जगहों के लिए मिलेंगी बस
नोएडा डिपो से लखनऊ, आगरा, बरेली, हापुड़, बुलंदशहर, मेरठ, हाथरस,बदायूं, शामली, मथुरा के लिए बसें चलाई जाएंगी. यहां से हर आधे घंटे पर साधारण बस का इंतजाम किया जाएगा. बता दें कि पूर्वांचल जाने के लिए लोगों को आनंद बिहार या कौशांबी डिपो जाना होगा. अनुमान है कि होली के दौरान रोजाना करीब 40 हजार यात्री रोजना रोडवेज में सफर करेंगे. 


किसी परेशानी या पूछताछ के लिए यहां संपर्क करें
अगर आपको भी यात्रा से संबंधित कोई शिकायत या सवाल है तो यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. 0120-2507864 और 9625559288 पर कॉल करके बसों के परिचालन के संबंध में जानकारी ली जा सकती है.