Holi Songs 2023: आज रंगों का त्योहार होली मनाया जा रहा है, इससे पहले कुछ गाने भोजपुरी दर्शकों के बीच खूब सुने जा रहे हैं. पवन सिंह (Pawan Singh) का गाना ''लहंगवा लस लस करता' (Lahangwa Las Las Karta) भी इसी लिस्ट में शामिल है.पवन सिंह के भोजपुरी होली सॉन्ग 'लहंगवा लस लस करता' (Lahangwa Las Las Karta) धमाल मचा रहा है, होली सॉन्ग को अब तक 155 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं यानी अभी भी भोजपुरी होली सॉन्ग का रंग बरकरार रहता है, होली के गाने भोजपुरी इंडस्ट्री में धूम मचाते हैं. इस समय काफी संख्या में नए गाने रिलीज हो रहे हैं. वहीं, पुराने गानों का रंग भी बरकरार है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नीचे देखें पवन सिंह (Pawan Singh) का सुपरहिट सॉन्ग 'लहंगवा लस लस करता' (Lahangwa Las Las Karta) 



'लहंगवा लस लस करता' गाने का जादू भोजपुरी दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. पवन सिंह और नीलम गिरी ने होली सॉन्ग 'लहंगवा लस लस करता'  में अपनी परफॉर्मेंस से फैन्स को मंत्रमुग्ध कर दिया है. गाने में दिख रहा है जीजाजी की मस्ती होली का त्योहार देवर, भाभी और ननद के लिए मस्ती भरा त्योहार होता है. पवन सिंह और नीलम पर फिल्माया गया ये गाना ऐसे ही रिश्ते की मिठास बयां कर रहा है. गाने को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है.


भोजपुरी गाना पवन सिंह और नीलम गिरी पर फिल्माया गया है, लहंगवा लास लास करता गाने को पवन सिंह ने अपनी आवाज दी है. इस गाने को पवन सिंह और नीलम गिरी पर फिल्माया गया है। इस गाने को अरुण बिहारी ने लिखा है. इसका म्यूजिक छोटे बाबा ने दिया है. इस गाने को राहु, ऋतिक ने कोरियोग्राफ किया है. वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए इस गाने को 12 फरवरी 2021 को रिलीज किया गया था. करीब दो सालों में इसे 155 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.