अयोध्याः अमित शाह के आगमन की प्रशासन ने पूरी की तैयारियां, ये रूट रहेंगे बाधित
गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) अयोध्या में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. उनके राजकीय इंटर कॉलेज, फतेहगंज, अयोध्या में कार्यक्रम के दौरान निम्न प्रकार से यातायात डायवर्जन व्यवस्था रहेगी. यह व्यवस्था प्रातः 8:00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू की जाएगी.
अयोध्याः गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को अयोध्या आ रहे हैं. अमित शाह अयोध्या में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, अमित शाह के अयोध्या आगमन से पहले प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. गृहमंत्री के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में चुनावी जनसभा के संबोधन से पहले आज बीजेपी नेताओं और पुलिस प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया.
जानकारी के अनुसार अमित शाह का हेलीकॉप्टर सुबह 10:30 बजे अयोध्या धाम के राम कथा पार्क में उतरेगा. वह सबसे पहले प्रभु श्री राम के दर्शन करेंगे. रामलला जन्मभूमि के दर्शन करने के साथ ही मंदिर के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद वह हनुमानगढ़ी में पूजन करेंगे. इसके बाद 12:00 बजे कॉलेज मैदान पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे.
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: 2 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में नहीं आएगी 10वीं किस्त. जानें वजह
गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के राजकीय इंटर कॉलेज, फतेहगंज, अयोध्या में कार्यक्रम के दौरान निम्न प्रकार से यातायात डायवर्जन व्यवस्था रहेगी. यह व्यवस्था प्रातः 8:00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू की जाएगी.
1. देवकाली बाईपास से कमर्शियल वाहन पूरी तरह से प्रतिबन्धित रहेगें.
2. मनुचा तिराहा से 4 पहिया, 3 पहिया वाहन रीड़गंज की तरफ डायवर्ट किए जाएंगे.
3. अग्रसेन चौराहा से मकबरा तिराहा की तरफ 4 पहिया, 3 पहिया व ई-रिक्शा वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा.
4. पोस्ट ऑफिस चौराहा से पुष्पराज चौराहा की तरफ 4 पहिया, 3 पहिया व ई-रिक्शा वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा.
5. पुलिस लाइन तिराहा से पुष्पराज चौराहा की तरफ 4 पहिया, 3 पहिया व ई-रिक्शा वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा.
6. पुष्पराज चौराहा से जीआईसी की तरफ सभी वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा.
7. खिड़की अली बेग तिराहा से जीआईसी की तरफ सभी वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा.
8. कसाबबाड़ा तिराहा से जीआईसी की तरफ सभी वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा.
9. रिकाबगंज चौराहा से जीआईसी की ओर 4 पहिया, 3 पहिया व ई-रिक्शा वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा.
गोरखपुर को मिली इलेक्ट्रिक बसों की सौगात, कम किराए में इन रास्तों पर सफर हुआ आसान, जानें रूट चार्ट
नोट- उपरोक्त यातायात व्यवस्था आवश्यक सेवाओं पर लागू नहीं होगी.
पार्किंग व्यवस्था
1.बीकापुर, मिल्कीपुर से आने वाले 4 पहिया वाहनों की पार्किंग
2.मकबरा तिराहे के बगल डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम का खाली मैदान
3.बहु बेगम मकबरा का खाली मैदान
रूदौली की ओर से आने वाले 4 पहिया वाहनों की पार्किंग
1.जीजीआईसी स्कूल ग्राउण्ड
2.स्काउड ग्राउण्ड
3.नगर निगम लेडिज क्लब ग्राउण्ड
सभी बडे़ वाहनों की पार्किंग
1.लालकुर्ती मैदान
2.हवाईपट्टी मैदान
3.जेल के पीछे
4.नवीन मंडी स्थल
WATCH LIVE TV