अगर आपको अगस्त-नवंबर की किस्त नहीं मिली है तो हो सकता है आपके दस्तावेजों में कोई कमी रह गई हो. अगर ऐसा हुआ तो आपको अगली किस्तें भी नहीं मिल पाएंगी. अगर आप चाहते हैं कि अगली किस्त बिना किसी रुकावट के आपके खाते में आ जाए तो अपना स्टेटस चेक करें
Trending Photos
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2021) की 10वीं किस्त (10th installment) का इंतजार कर रहे करोड़ों किसानों के लिए अच्छी के साथ ही एक मायूस करने वाली खबर भी है. अच्छी खबर यह है कि 10वीं किस्त बिना ई-केवाईसी (E-KYC) के ही किसानों (Farmers) के अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 1 जनवरी को योजना के लाभार्थी करोड़ों किसानों को नए साल में यह उपहार देने जा रहे हैं, और मायूसी भरी खबर यह है कि करीब 2 करोड़ से अधिक किसानों को इस तोहफे के लिए अभी और इंतजार करना होगा.
योजना के तहत देश के 12.30 करोड़ से ज्यादा किसान रजिस्ट्रर्ड
प्रधानमंत्री मोदी इस योजना के तहत देश के 10 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी किसानों के खाते में 10वीं किस्त या दिसंबर-मार्च की किस्त के रूप में 2-2 हजार रुपये ट्रांसफर करेंगे. पोर्टल पर दिए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार योजना के तहत 12.30 करोड़ से ज्यादा किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया हैं.
ऐसे में करीब 2 करोड़ से अधिक पीएम किसान के लाभार्थियों को इस तोहफे से वंचित रहना पड़ सकता है. गौरतलब है प्रधानमंत्री 1 जनवरी को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए 10वीं किस्त जारी करेंगे. इसके अलावा करीब 351 किसान उत्पादक संगठनों के लिए 14 करोड़ रुपये से ज्यादा का इक्विटी ग्रांट भी जारी करेंगे.
ई-केवाईसी की जरूरत नहीं
इस योजना के तहत 10वीं किस्त बिना ई-केवाईसी के ही किसानों को दी जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कृषि विभाग के एक अधिकारी ने कहा है कि अभी कोई भी किसान ई-केवाईसी के लिए परेशान न हो. इस किस्त के बाद अग्रिम किस्त के लिए ई-केवाईसी आवश्यक होगा. पोर्टल पर जब भी ई-केवाईसी होना शुरू हो जाएगा तब सभी को सूचना दे दी जाएगी.
पिछली किस्त के बारे में
पिछली किस्त की बात करें तो केवल 10 करोड़ 41 लाख 67 हजार 564 लाभार्थियों के खातों में ही 2-2 हजार रुपये पहुंचे. 74 लाख से ज्यादा किसानों के पेमेंट फेल हो गए और 40 लाख से ज्यादा किसानों की किस्त अटक गई. जिसके मुताबिक अगस्त-नवंबर की किस्त से 96 लाख से ज्यादा लाभार्थी इस किस्त का लाभ लेने वंचित रह गए. इनमें से सबसे ज्यादा संख्या पश्चिम बंगाल के किसानों की हैं.
किस्त में देरी की वजह
अगर आपको अगस्त-नवंबर की किस्त नहीं मिली है तो हो सकता है आपके दस्तावेजों में कोई कमी रह गई हो. अगर ऐसा हुआ तो आपको अगली किस्तें भी नहीं मिल पाएंगी. अगर आप चाहते हैं कि अगली किस्त बिना किसी रुकावट के आपके खाते में आ जाए तो अपना स्टेटस चेक करें और जो भी गलती है उसे सुधारें. इसके लिए आपको कॉमन सर्विस सेंटर भी जाने की जरूरत नहीं है. ये हैं आसान स्टेप..
इस तरह घर बैठे ठीक करें गलती
WATCH LIVE TV