अब्दुल्ल सत्तार/ झांसी: टैक्स चोरी के मामलों में राजस्व विभाग इन दिनों एक्शन में है. झांसी जनपद के सीपरी बाजार स्थित होटल एंब्रोसिया को राजस्व महकमे की टीम ने स्टांप चोरी के मामले में सील कर दिया है. बताया जा रहा कि होटल के मालिक रमेश चंद्र राय ने साल 2019 में जमीन खरीदी थी. उन्होंने जमीन खरीदने के दौरान सर्किल रेट के हिसाब से लगभग दो करोड़ रुपये कम के स्टांप लगाए. जांच-पड़ताल में स्टांप चोरी का चौकाने वाला मामला सामने आया. इसके बाद जमीन मालिक के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर आरसी जारी की गई. आरसी जारी होने के बाद भी जमीन मालिक की ओर से राजस्व जमा नहीं कराया गया. इसके बाद तहसीदार के साथ राजस्व की टीम जमीन खरीदने वाले मालिक रमेश चंद्र के स्वामित्व वाले होटल एंब्रोसिया पहुंची और राजस्व चोरी के आरोप में होटल को सील कर दिया. राजस्व विभाग की इस कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मच गया है. आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं मुख्य बाजार में स्थित होने के कारण राजस्व विभाग की यह कार्रवाई दिन भर लोगों के लिए चर्चा का विषय बनी रही.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

झांसी सदर तहसील के तहसीलदार लालकृष्ण ने बताया कि होटल के मालिक रमेशचंद्र राय हैं. रमेशचंद्र राय के खिलाफ अपर जिलाधिकारी के यहां से आरसी जारी हुई थी, जिसको लेकर होटल मालिक की ओर से दिये गये स्टांप में कमी पई गई थी. इसमें दो करोड़ों रुपये का स्टांप ड्यूटी लगाई गई थी.


यह भी पढ़ें: Jhansi : लड़की ने मां को आशिक के साथ रोमांस करते रंगे हाथ पकड़ा, जानिए फिर क्या हुआ


तहसीलदार के मुताबिक इसे कई बार पैनाल्टी वसूलने का प्रयास किया गया. होटल मालिक द्वारा कुछ पैसा जमा भी किया गया था लेकिन काफी दिनों से पैसा जमा नहीं हुआ. बार-बार निर्देश देने पर भी जब राशि नहीं जमा कराई गई तो होटल को सील करने की कार्रवाई की गई.दरअसल टैक्स चोरी के मामलों में सरकार पहले ही जीरो-टॉलरेंस की पॉलिसी पर काम कर रही है. इस संदर्भ में समय-समय पर जागरुकता अभियान भी चलाये जाते हैं. बावजूद इसके लोग सरकारी खजाने को चपत लगाने से बाज नहीं आते हैं.


National Parents Day 2022: बूढ़े माता-पिता के लिए 'हथियार' है भारत सरकार का ये एक्ट, नहीं जानते तो अब जान लीजिए..