नई दिल्ली: देश में आज पैन कार्ड (PAN Card) एक जरूरी दस्तावेज (Document) बन चुका है. किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए पैन कार्ड का होना जरूरी है. PAN Card (Permanent Account Number एक ऐसा डॉक्यूमेंट है, जो किसी भी फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन में काम आता है. पैन कार्ड आयकर विभाग (Income tax department) की ओर से जारी किया जाता है. इन दिनों पैन कार्ड के गलत इस्तेमाल की कई खबरें सामने आ रही हैं. ऐसे में लोगों के मन में तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं. एक सवाल यह भी है कि पैन कार्ड असली या नकली? आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप घर बैठे कर कैसे पता कर सकते हैं कि आपका पैन असली या नकली?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बड़ी खबर! UP के 3 करोड़ श्रमिकों को मिलेगा इतने हजार रुपये भरण-पोषण भत्ता, ऐसे करें आवेदन


इन कामों में जरूरी होता है पैन कार्ड
10 डिजिट वाला पैन कार्ड आपका फाइनेंशियल स्टेटस दिखाता है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) की तरफ से इसे जारी किया जाता है. आज पैन कार्ड की अहमियत काफी ज्यादा है. इसकी जरूरत अकाउंट खोलने, बैंकिंग ट्रांजैक्शंस, क्रेडिट कार्ड बनाने, इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने, टेलीफोन कनेक्शन के समय, शॉपिंग से लेकर स्टॉक मार्केट समेत कई कामों में पड़ती है. इसके साथ ही पैन कार्ड एक आईडी प्रूफ (ID Proof) के तौर पर भी इस्तेमाल में आता है. बैंक में अकाउंट खोलना हो, लोन लेना हो या फिर क्रेडिट कार्ड (Credit card) बनवाना हो, इन सब के लिए भी आपको पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है.


दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर सफर करना होगा महंगा, 25 दिसंबर से जेब ढीली करेगा टोल


स्कैन करना होगा QR Code
जानकारी के मुताबिक, अपने पैन कार्ड के असली और नकली होने का पता करने के लिए आपको आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाना होगा. बात दें, साल 2018 के बाद से पैन कार्ड पर एक क्यूआर कोड (QR Code) दिया जाता है. इस कोड को स्कैन कर पैन के असली और नकली होने की पहचान हो जाएगी. पैन के फर्जीवाड़े की शिकायतों के सामने आने के बाद सरकार ने इसपर क्यूआर कोड देना शुरू कर दिया है.


WATCH LIVE TV