सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 23 दिसंबर को केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) मेरठ में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद 25 दिसंबर सुबह करीब 8 बजे से टोल वसूलना शुरू कर दिया जाएगा.
Trending Photos
Delhi-Meerut Expressway Toll: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे (Delhi-Meerut Expressway) पर सफर करना महंगा होने जा रहा है. अगर आप भी अपना समय बचाने के लिए इस एक्सप्रेस वे (Expressway) पर सफर करते हैं तो अब अपनी जेब भरकर चलें. देश में चल रहे किसान आंदोलन (kisan Andolan) के चलते इस हाइवे पर पिछले कुछ समय से चल रही टोल फ्री सेवा को खत्म किया जा रहा है. दरअसल, 25 दिसंबर से यहां टोल की सुविधा को लागू किया जाएगा. देश के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से टोल दरों पर मुहर लगा दी गई है. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
कब से लगेगा टोल
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 23 दिसंबर को केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) मेरठ में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद 25 दिसंबर सुबह करीब 8 बजे से टोल वसूलना शुरू कर दिया जाएगा.
बिना फास्टैग (FASTag) वाली गाड़ियों की बढ़ेगी मुसीबत
अगर आपके वाहन पर फास्टटैग नहीं लगा है तो ऐसे में आपकी मुसीबत बढ़ सकती है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिन वाहनों पर फास्टैग नहीं होगा, उनके वाहन स्वामियों से दोगुना टोल वसूला जाएगा.
1 किलोमीटर का सफर करने पर देने होंगे 65 रुपये
बताद दें, 82 किलोमीटर लंबा नेशलन हाइवे (NHAI) दिल्ली से मेरठ को सीधा जोड़ता है. ये एक्सप्रेस वे निजामुद्दीन, अक्षरधाम, गाजीपुर, इंदिरापुरम, डूंडाहेड़ा, डासना, भोजपुर, गाजियाबाद और मेरठ को जोड़ता है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) की ओर से जारी की गई एक अधिसूचना में कहा गया है कि 1 किलोमीटर की यात्रा करने वाले वाहनों को टोल टैक्स के रूप में 65 रुपये का भुगतान करना होगा.
यह होंगी टोल की दरें
मेरठ से दिल्ली सराय काले खां तक कार जीप या हल्के वाहनों के लिए ₹140 देने होंगे. इसके अलावा इंदिरापुरम तक ₹95, डूंडाहेड़ा तक ₹75, डासना तक ₹60, रसूलपुर तक ₹45 और भोजपुर तक ₹20 शुल्क देना होगा. वहीं, हल्के माल वाहनों को सराय काले खां तक ₹225 शुल्क देना होगा. इसके साथ ही बस या ट्रक को मेरठ से सराय काले खां तक ₹470 टोल देना होगा.
अधिकतम टोल शुल्क 900 रुपये
मेरठ से दिल्ली तक का अधिकतम टोल ₹900 रखा गया है. इसके अलावा कार से रसूलपुर सीकर रोड से दिल्ली मेरठ-एक्सप्रेस-वे पर प्रवेश करते हैं तो सराय काले खां तक ₹95, इंदिरापुरम तक ₹50, डूडाहेड़ा तक ₹30 ,डासना तक ₹15 भोजपुर तक ₹25 और मेरठ तक ₹45 टोल देना होगा.
चाचा-भतीजे के रिश्ते में आई मजबूती, अखिलेश की रैली में होर्डिंग पर शिवपाल को भी मिली जगह
हल्के वाहनों को देना होगा इतना शुल्क
टोल प्लाजा से गुजरने वाले हल्के कमर्शियल वाहनों को सराय काले खां और मेरठ के बीच ₹225 का टोल टैक्स देना होगा. वहीं, बस और ट्रक के लिए मेरठ से सराय काले खां के बीच ₹470 शुल्क देना होगा.
WATCH LIVE TV