Humanoid Robot: हॉलीवुड मूवी देख पॉलिटेक्निक के स्टूडेंट ने बनाया रोबोट, रेस्टोरेंट में करता है वेटर का काम, जानिए सब कुछ
Jodhpur Robot Restaurant: यूपी के जौनपुर में एक रेस्टोरेंट संचालक के बेटे ने वो कारनामा कर दिया है जिसका हर तरफ उसकी तारीफ हो रही है... जुगाड़ से उसने एक ऐसा रोबोट बना दिया है जो वेटर की तरह लोगों तक उनके ऑर्डर का सामान पहुंचाता है..
अजीत सिंह/जौनपुर: अगर आपके दिल में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो इंसान अपने सामने आई हर समस्या को दूर कर लेता है. ऐसा ही कुछ दिखाया है जौनपुर के एक स्टूडेंट ने. इस होनहार छात्र का नाम आकाश है. वह पॉलिटेक्निक से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहा है. उसने अपने पिता के रेस्टोरेंट के लिए एक रोबोट (Humanoid Robot) बनाया है. रोबोट ग्राहकों के ऑर्डर को एक वेटर की तरह परोसता है. उसकी पहचान Robot वाले रेस्टोरेंट के तौर हो रही है. इस रोबोट को देखने के लिये लोगों की भीड़ लग रही है. स्कूल के बच्चे भी देखने के लिये उत्साहित हो रहे हैं.
हॉलीवुड की मूवी देखकर आया रोबोट बनाने का IDEA
जौनपुर के जमैथा के रहने वाले आकाश के पिता का लाइन बाजार थाना इलाके की खरका कालोनी के पास एक रेस्टोरेंट है. इस रेस्टोरेंट में आदमी की संख्या कम होने के चलते आकाश के मन मे आया कि क्यों न एक रोबोट बनाया जाए जो वेटर का काम करें. अपने इसी सपने को साकार करने के लिए आकाश ने जुगाड़ से रोबोट का निर्माण कर डाला. आकाश ने बताया कि उसे हॉलीवुड की मूवी देखकर रोबोट बनाने का आईडिया मिला था. kg:इसका रोबोट बोलता है, आपके सवाल का जवाब भी देगा. आकाश ने बताया कि मोबाइल से कनेक्ट किया है.
कम्प्यूटर साइंस से फाइनल ईयर के स्टूडेंट हैं आकाश
आकाश पॉलिटेक्निक कर रहे हैं और कम्प्यूटर साइंस से फाइनल ईयर के स्टूडेंट है. आकाश ने बताया कि इस रोबोट को बनाने के लिए 25 हजार की लागत आई है.कुछ दिन पहले जिले में हुए साइंस एग्जीवेशन में आकाश के रोबोट को प्रथम स्थान मिला था और डीएम द्वारा आकाश को सम्मानित किया था. रेस्टोरेंट संचालक के बेटे के इस कारनामे की सब जगह जमकर तारीफ हो रही है.
सपना हाइटेक Robot बनाने का अभी बाकी...
आकाश का सपना है इससे भी बेहतर रोबोट बनाने की है. स्कूली बच्चे इस देखकर इस काफी खुश हो रहे हैं. आकाश ने बताया कि जुगाड़ से इस रोबोट को बनाने के लिए काफी कुछ करना पड़ा. कुछ कंप्यूटर लैंग्वेज सीखीं, जिसकी मदद से ये डेवलेप किया है.उन्होंने बताया कि वह आगे रोबिटिक इंजीनियरिंग करना चाहते हैं.फिलहाल आकाश के जुगाड़ से बनाये गए इस रोबोट ने भी साबित कर दिया है कि उसके अंदर वो प्रतिभा है जो एक दिन जिले का नाम विश्व स्तर पर ला सकती है.