South Korea Tree: दिनोंदिन पारा नीचे लुढ़कता जा रहा है. धुंध और कोहरे के बीच लोग ढेर सारे गरम कपड़ों में लिपटे नजर आ रहे हैं. लेकिन एक देश ऐसा हैं जहां लोग सर्दियों में अपने साथ-साथ पेड़ों के लिए भी स्वेटर बना रहे हैं और उनपर लपेट रहे हैं.
Trending Photos
Sweaters for Tree: सर्दियों में लोग इंसानियत के नाते जरूरमंदों, पालतू जानवरों, स्ट्रीट डॉग्स आदि के लिए भी गरम कपड़ों का इंतजाम करते हैं. ताकि वे भी कड़ाके की ठंड से बच सकें. भारत में सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है और अब पूरे शबाब पर है. कहीं बर्फबारी हो रही है तो कहीं धुंध-कोहरे और सर्द हवाओं का प्रकोप है. जिसके कारण लोग ठंड से बचने के लिए ढेर सारे गरम कपड़े पहन रहे हैं. वहीं दुनिया का एक देश ऐसा भी है जो ठंड में इंसानों, जानवरों के साथ-साथ पेड़ों का भी विशेष ख्याल रख रहा है. यह देश है दक्षिण कोरिया.
यह भी पढ़ें: अपना पेट ही नहीं पालतीं बल्कि टैक्स भी भरती हैं इन देशों की सेक्स वर्कर, बदले में सरकार...
पेड़ों के लिए लोग हाथ से बुन रहे स्वेटर
दक्षिण कोरिया में लोग पेड़ों के लिए घर में हाथ से स्वेटर बना रहे हैं और फिर उन्हें सड़क किनारे, सार्वजनिक स्थानों पर लगे पेड़ों पर लपेट रहे हैं. ठंड में पेड़ों को स्वेटर पहनाने की यह परंपरा दक्षिण कोरिया में पुरानी हो चली है. जिसके चलते सर्दियों में साउथ कोरिया के पेड़ रंग-बिरंगे खूबसूरत ऊनी कपड़ों में लिपटे नजर आते हैं. यहां लोग अपने हाथ से बुने हुए स्वेटर पेड़ों को पहनाते हैं.
यह भी पढ़ें: बेहद मॉर्डन हैं पैगंबर के वंशज की रानी, शरणार्थी बनकर आईं थीं देश, अब जाने की कगार पर इनकी सत्ता
पेड़ों को बचाने के लिए अनूठी पहल
यह पहल पेड़ों को सजाने के लिए नहीं बल्कि ठंड में पेड़ों के संरक्षण के लिए है. दरअसल, ठंड के मौसम में पेड़ों की छाल को काफी नुकसान पहुंचता है. ऐसे में उन्हें संरक्षित करने के लिए दक्षिण कोरियाई लोग उन्हें स्वेटर पहनाते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर पेड़ों को स्वेटर पहनाने के दक्षिण कोरिया के फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. नेटीजंस दक्षिण कोरियाई लोगों के प्रकृति प्रेम और पेड़ों के प्रति उनकी संवदेनशीलता की जमकर तारीफ कर रहे हैं. ये काम प्रमुख तौर पर एक संस्था के लोग सियोल में कर रहे हैं.