IGNOU July Registration 2022: अजीत सिंह/जौनपुर: इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जुलाई 2022 सत्र में एडमिशन (IGNOU Admissions 2022) के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी है. इग्नू ने सभी कोर्सेस के लिए फ्रेश एडमिशन और री-रजिस्ट्रेशन (IGNOU Fres Admission & Re-Registrations 2022) की लास्ट डेट बढ़ा दी है. इच्छुक उम्मीदवार अब 9 सिंतबर तक आवेदन कर सकेंगे. ऐसे में जौनपुर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र में एडमिशन लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स जल्द आवेदन कर लें. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन कोर्सेस में दाखिला ले सकते हैं स्टूडेंट्स 
जौनपुर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र के कॉर्डिनेटर डॉ. आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि सेंटर ने पोस्ट ग्रेजुएशन, ग्रेजुएशन, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सेस का संचालन किया जाता है. ग्रेजुएशन लेवल पर कई विषयों में ऑनर्स पाठ्यक्रम भी चलाए जाते हैं. उन्होंने बताया कि अध्ययन केंद्र पर संचालित कुछ प्रमुख कोर्सेस जैसे ग्रामीण विकास में पीजी डिप्लोमा, इंटरनेशन ट्रेड में पीजी डिप्लोमा, पत्रकारिता में डिप्लोमा, मार्गदर्शन में सर्टिफेकेट, व्यवसाय कौशल में प्रमाण पत्र, आपदा प्रबंधन में पीजी डिप्लोमा आदि में छात्र-छात्राओं की विशेष रूचि देखी जा रही है. 


यह भी पढ़ें- GK Q & A: किस देश की लड़की से शादी करने पर मिलती है सरकारी नौकरी? क्या आप जानते हैं


इन लोगों को मिलेगा नि:शुल्क प्रवेश 
डॉ. सिंह ने बताया कि एडमिशन प्रोसेस पूरी तरह ऑनलाइन है. कुछ विशेष पाठ्यक्रमों में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्रों के लिए नि:शुल्क प्रवेश का प्रावधान है. इग्नू द्वारा छात्र छात्राओं को बेहतर सुविधा देने के लिए अपनी समस्त सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया गया है. प्रवेश के साथ ही स्टूडेंट्स को विश्व स्तरीय अध्ययन सामग्री का वितरण किया जाता है. प्रवेश से संबंधित अधिक जानकारी के लिए छात्र-छात्राएं अध्ययन केंद्र पर संपर्क कर सकते हैं. जहां पर उन्हें पाठ्यक्रमों की विस्तृत जानकारी के साथ ही प्रवेश प्रक्रिया के बारे में बताया जाएगा. 


इन वेबसाइट्स के जरिए करें अप्लाई
ऐसे कैंडिडेट्स जो इग्नू के कोर्सेस में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट्स ignou.ac.in या ignouadmission.samarth.edu.in पर जा सकते हैं. 


यह भी देखें- Twin Tower Demolition Video: कुछ इस तरह से गिरेगा ट्विन टावर, देखिए विदेशों में कैसे गिराई गई सैंकड़ों फीट ऊंची बिल्डिंग