GK Questions: किस देश की लड़की से शादी करने पर मिलती है सरकारी नौकरी? जानें ऐसे ही रोचक सवालों के जवाब
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1321787

GK Questions: किस देश की लड़की से शादी करने पर मिलती है सरकारी नौकरी? जानें ऐसे ही रोचक सवालों के जवाब

GK Questions:क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसा देश है, जहां कि लड़कियों से शादी करने पर सरकारी नौकरी और राष्ट्र की नागरिकता दी जाती है?

सांकेतिक तस्वीर.

GK Tricky Questions: जनरल नॉलेज (GK) यह रोजमर्रा की लाइफ का एक बेहद जरूरी हिस्सा है. देश के लगभर हर प्रतियोगी परीक्षा में इस विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं. यह एक स्कोरिंग सब्जेक्ट है. अगर आपको किसी भी परीक्षा में अच्छे नंबर और अच्छी रैंक चाहिए, तो आपको जनरल नॉलेज (General Knowledge) मजबूत करनी होगी. बचपन से ही इस सब्जेक्ट को मजबूत करने के लिए लिए स्कूल के समय से ही स्टूडेंट्स को मेहनत करनी पड़ती है. यह एक बहुत ही ब्रॉड सब्जेक्ट है. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही जनरल नॉलेज के बेमिसाल सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानना स्टूडेंट्स के लिए जरूरी है. थोड़ी देर पहले सवाल का जवाब सोचिएगा, उसके बाद हमारे दिए जवाब को पढ़िएगा. देखें क्या आप ये प्रश्न हल कर पाते हैं या नहीं.

सवाल- किस जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है ?
जवाब- हिप्पोपोटेमस (Hippopotamus)

सवाल- वह कौन सा जीव है जिसका सिर काट देने के बाद भी वह कई दिन तक जिंदा रह सकता है?
जवाब- कॉकरोच

सवाल- विश्व में ऐसा कौन सा देश है जहां एक भी खेत नहीं है?
जवाब-सिंगापुर

यह भी पढ़ें- खोजो तो जानें: फोटो में छिपी बैठी है White Cat, ढूंढ लिया तो आपकी पारखी नजरों को सलाम

सवाल- किस देश में नीली जींस पहनने पर पाबंदी है?
जवाब- नॉर्थ कोरिया में नीली जींस पहनने पर पाबंदी है.

सवाल- पृथ्वी पर सबसे लंबी नदी कौन सी है?
जवाब- नील

सवाल- भारत की सबसे लम्बी स्थलीय सीमा किस देश के साथ है ? 
जवाब- बांग्लादेश.

सवाल- ऐसा कौन सा फूल है जिसका वजन 10 किलो तक होता है? 
जवाब- रेफ्लेसिया. (रेफ्लेशिया फूल मुख्य रूप से मलेशिया और इंडोनेशिया में पाया जाता है)

सवाल- कौन सी नदी अपना रंग बदलती रहती है?  
जवाब- कैनो क्रिस्टल्स, यह नदी कोलंबिया में बहती है. इसकी खासियत है कि यह हर मौसम के साथ अपना रंग बदलती हैं.

सवाल- किस देश की लड़की से शादी करने पर सरकारी नौकरी मिलती है? 
जवाब- आइसलैंड देश की लड़की से शादी करने पर सरकारी नौकरी मिलती हैं. इसके साथ ही वहां की सिटिजनशिप मुफ्त में दी जाती है.

सवाल- पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते है?
जवाब- कूट शब्द.

यह भी पढ़ें- आदत है, बदल डालोः आप भी सुबह उठकर पीते हैं खाली पेट चाय, तो हो सकते हैं ये नुकसान

27 August 2022 Rashifal: जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन, क्या कहते हैं आपके सितारे

Trending news