IND vs SL Live Streaming: भारत-श्रीलंका के बीच पहला टी20 आज, यहां फ्री में देख सकेंगे मैच
IND vs SL Live Streaming: भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी-20 मैच आज शाम 7 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच का प्रसारण कब होगा और इसे आप कहां देख सकेंगे. यहां जानिए पूरी डिटेल..
IND vs SL Live Streaming: भारत और श्रीलंका के बीच आज यानी मंगलवार शाम 7 बजे से मुकाबला खेला जाएगा. तीन मैचों की सीरीज का यह पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा. जहां हार्दिक पांड्या भारतीय टीम की कप्तानी करते दिखाई देंगे जबकि सूर्यकुमार यादव को उपकप्तान बनाया गया है. दोनों टीमें जीत के साथ सीरीज की शुरुआत करना चाहेंगी. जानिए इस मैच को आप कहां देख सकते हैं.
बड़े खिलाड़ियों के आराम की वजह से घरेलू क्रिकेट के प्लेयरों के पास खुद को साबित करने का बड़ा मौका है. टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल जैसे खिलाड़ी नहीं हैं. जिसके बाद हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, चहल, अक्षर पटेल के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. वहीं, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, गिल, शिवम मावी जैसे युवा खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन से टीम में जगह बनाना चाहेंगे. भारतीय टीम के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन ओपनिंग कर सकते है. शुभमन गिल भी ओपनिंग के लिए विकल्प हैं. वहीं तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव आ सकते हैं.
भारतीय टीम
भारतीय टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या करते नजर आएंगी. वहीं, सूर्यकुमार यादव को उपकप्तान बनाया गया है. इसके अलावा टीम में ईशान किशन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हूडा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार शामिल हैं.
कहां देख सकेंगे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले पहले टी-20 मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स के चैनल्स पर देख सकेंगे. साथ ही मोबाइल और लैपटॉप पर आप डिज्नी हॉटस्टार एप के जरिए भी लाइव मैच देख सकते हैं. वहीं फ्री में मैच का मजा आप डीडी फ्री डिश और डीडी स्पोर्ट्स के चैनल के जरिए ले सकते हैं.
New Year 2023: नए साल में इन 5 तरीकों से होगा SCAM! बचना है तो जान लें Fraud के ये नये हथकंडे