IND vs WI T20 Series 2023: टेस्ट चैंपियनशिप में हार के बाद टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी. टूर का शेड्यूल भी बीसीसीआई की ओर से जारी कर दिया गया है, जिसके मुताबिक 12 जुलाई से भारतीय टीम 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 मैच खेलेगी.  टी-20 सीरीज के लिए पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह ने अपनी पसंदीदा 15 सदस्यीय टीम चुनी है, जिसमें कई कई बड़े नाम नदारद दिखाई दिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीम में इन युवाओं को दी जगह
कहा जा रहा है कि आईपीएल के इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल, जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जा सकता है. हरभजन ने भी इन खिलाड़ियों को अपनी टीम में जगह दी है. इसके अलावा उन्होंने हर्षित राणा और आकाश मधवाल को भी 15 सदस्यीय स्क्वाड में शामिल किया है. 


ये सीनियर खिलाड़ी स्क्वाड से बाहर
भज्जी ने टी-20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम में वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को टीम में शामिल नहीं किया है. उन्होंने अपनी टीम में ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को शामिल किया है. भज्जी ने टीम की कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी है, जिनको बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड दौरे पर कप्तान बनाया था. 


हरभजन की वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए पसंदीदा टीम
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह , हर्षित राणा, आकाश मधवाल.


नीचे देखें टी-20 सीरीज का शेड्यूल 
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दौरे के आखिरी में 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. पहला टी-20 4 अगस्त को, दूसरा टी-20  6 अगस्त, तीसरा टी-20 8 अगस्त, चौथा टी-20 12 अगस्त और  पांचवां टी-20 13 अगस्त को खेला जाएगा. 


पहला टी-20- 4 अगस्त - क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद.
दूसरा  टी-20- 6 अगस्त - प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना. 
तीसरा  टी-20- 8 अगस्त - प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना. 
चौथा  टी-20- 12 अगस्त - सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा. 
पांचवां  टी-20- 13 अगस्त - सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा.