IND W vs WI W Playing XI: दक्षिण अफ्रीका में हो रहे आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप 2022 में आज टीम इंडिया का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा. यह मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान में खेला जाएगा. भारतीय महिला टीम वेस्टइंडीज को हराकर अपने विजयी सफर को जारी रखना चाहेगी,  अब तक के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो भारतीय टीम हावी रही है, यहां जानिए इस मैच से जुड़ी  जानकारी साथ ही दोनों टीमों का अब तक का रिकॉर्ड क्या कहता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टी-20 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है. आंकड़ों पर नजर डालें तो भारत और वेस्टइंडीज की महिला टीमों के बीच अबतक 20 टी-20 मैच खेले गए हैं, जिनमें से टीम इंडिया ने 12 मुकाबले जीते हैं. वहीं कैरेबियन टीम को सिर्फ 8 मैचों में जीत मिली है. दोनों टीमों का टी-20 विश्वकप में दो बार आमना सामना हुआ है, जिसमें दोनों ने एक-एक मैच जीता है, 


टी-20 वर्ल्डकप 2023: भारत-वेस्टइंडीज महिला टीम के बीच मुकाबला कब और कहां शुरू होगा?  (Ind W vs Wi W T20 Time  Venue)
भारत-वेस्टइंडीज महिला टीम के बीच मैच भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे से कैपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाएगा. 


टी-20 वर्ल्डकप 2023:भारत-वेस्टइंडीज महिला टीम के बीच होने वाले मैच कहां देखें? (Ind W vs Wi W Live Streaming Channel)
आप डीडी स्पोर्ट्स और स्टार स्पोर्ट्स के चैनल्स पर इस मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं. इसके अलावा डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर भी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.


भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, यस्तिका भाटिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर /शिखा पांडे, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका ठाकुर सिंह.


वेस्ट इंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन 
हेले मैथ्यूज (कप्तान), रशदा विलियम्स (विकेटकीपर), शेमेन कैंपबेल, स्टैफनी टेलर, शबिका गजनबी, चिनले हेनरी, चेडियन नेशन, जैदा जेम्स, अफी फ्लेचर, शामिलिया कोनेल, शकीरा सेलमैन.