Independence Day 2022: 15 अगस्त यानी आज पूरा देश आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर लाल किले से ध्वजारोहण  (Flag Hoisting) किया. वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने विधानभवन के सामने तिरंगा फहराया. इस दौरान उन्होंने शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया. इसके साथ ही वाराणसी के 127 वर्ष के योग गुरु शिवानंद को भी सम्मानित किया. अपने संबोधन में उन्होंने प्रदेश के विकास की योजनाओं, राज्य सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों का जिक्र किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान सीएम योगी ने कहा,"पूरा देश आज़ादी के 75 वर्षों की इस यात्रा का साक्षी बन रहा है. जहां ये हम सबको 75 वर्षों की यात्रा का आत्मावलोकन करने का अवसर प्रदान कर रहा है, वहीं नए संकल्पों के साथ अमृत काल की नई कार्य योजना के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा दे रहा है." 


सेवा, सुरक्षा, सुशासन हमारी प्राथमिकता 
सीएम ने आगे कहा कि प्रदेश में टीम भाव से काम किया गया, इन सबका नतीजा है की 37 साल बाद कोई दोबारा सत्ता में आया हो, किसी मुख्यमंत्री दोबारा से अपने कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए अडिग होकर खड़ा होने का अवसर मिला. यह पहली बार हुआ है. सीएम ने कहा कि सेवा, सुरक्षा और सुशासन हमारी प्राथमिकता थी और आगे भी रहेगी. 



Independence Day 2022: भारत के साथ ये 5 देश भी 15 अगस्त को मनाते हैं आजादी का जश्न


यूपी निवेश का ड्रीम डेस्टिनेशन
सीएम ने कहा, आज यूपी निवेश का ड्रीम डेस्टिनेशन बन गया है. प्रदेश की जीडीपी को दोगुना करने में सफलता मिली है. अगले 5 साल में यूपी की अर्थव्यवस्था 1 ट्रिलियन डॉलर की होगी. हम यूपी की अर्थव्यवस्था को 4 गुना करने पर काम कर रहे हैं. हमने दशकों से लंबित योजनाओं को पूरा किया.


सीएम योगी के संबोधन की खास बातें-
भारत में सबसे ज्यादा टीकाकरण करने वाला राज्य उत्तर प्रदेश है.
पीएम मोदी ने सबका साथ, सबका विश्वास और सबका विकास का मंत्र दिया है.
कोरोना काल में 15 करोड़ परिवारों को फ्री राशन देने का काम किया है.
1.70 करोड़ परिवारों को उज्जवला योजना का लाभ मिला है.
इज ऑफ डूइंग बिजनेश में यूपी दूसरे नंबर पर पहुंच गया है.
राज्य की सरकार समावेशी विकास के साथ आगे बढ़ रही है.
पांच साल के अंदर यूपी की जीडीपी को दोगुना करने में हमें सफलता मिली है.
राज्य के 34 लाख परिवारों को घरौनी का लाभ देना का काम किया है.
राज्य में 10 लाख स्वंयसेवी समूह से जुड़कर महिलाएं और बहनें आगे बढ़ी हैं.
यूपी राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने वाला अग्रणी राज्य बना है.
राज्य में दो करोड़ नौजवानों को टैबलेट देने का काम आगे बढ़ा रहे हैं.
आज भव्य और दिव्य काशी विश्वनाथ धाम हमारे सामने है. हमने अयोध्या के विकास को भी गति दी है.
हमने पांच साल में पांच लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी है.
1.61 लाख लोगों को रोजगार की योजना से जोड़ा है.
राज्य में सरकार ने साल लाख उद्यमियों और हस्तशिल्पियों को स्वरोजगार से जोड़ा है.
सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम स्वराज्य के सपने को साकार करने का काम किया है.
यूपी के गांवों तक हमने बिजली पहुंचाने का काम किया है.
सरकार ने बेटियों को कन्या सुमंगला योजना का लाभ दिया है.
हर घर नल योजना को लागू किया है. 


15 अगस्त और 26 जनवरी पर तिरंगा फहराने में होता है अंतर, क्या आप जानते हैं?


52 सेकंड के लिए थम सा गया लखनऊ
वहीं, कार्यक्रम शुरू होने से पहले राजधानी लखनऊ सुबह 52 सेकंड के लिए थम-सा गया. सुबह 8:55 मिनट पर चौराहों पर सायरन बजा. 9 बजे शहर के चौक-चौराहों पर मौजूद सभी लोग राष्ट्रगान के लिए सावधान मुद्रा में खड़े हो गए और राष्ट्रगान गाया. यह नजारा देखते ही बन रहा था. बता दें कि आज लखनऊ के 12 सिनेमाघरों में फ्री में देशभक्ति मूवी दिखाई जाएंगी. 


15 August History: देखें आज के दिन इतिहास में क्या-क्या प्रमुख घटनाएं हुईं