Indian Navy Day 2021: 1971 युद्ध में अपने शौर्य से पाकिस्तान को घुटने टेकने पर किया था मजबूर! जानें इतिहास
नौसेना दिवस के खास मौके पर वीर सपूतों को याद किया जाता है. भारतीय नौसेना देश की सशस्त्र सेना की समुद्री शाखा है. इसका नेतृत्व नेवी के कमांडर इन चीफ (Commander in Chief) और भारत के राष्ट्रपति (President of India) करते हैं.
Indian Navy Day 2021: आज 4 दिसंबर को हर साल देश में नौसेना दिवस (Indian Navy Day) बड़ी ही धूम-धाम से मनाया जाता है. हमारी भारतीय नौसेना दुनिया की पेशेवर सेनाओं में से एक है. भारतीय नौसेना का अपना इतिहास है, जो बहादुरी के तमाम करानामों से भरा है. 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध (India Pakistan War) के दौरान भारतीय नौसेना ने पाक को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था. नौसेना दिवस केवल एक ऐतिहासिक घटना की सालगिरह ही नहीं, बल्कि इंडियन नेवी को सही तरीके से देखने और उसे समझने का भी एक खास दिन है.
OmicronAlert! भारत में कोरोना के नए वेरिएंट "ओमीक्रोन" से हड़कंप, यूपी में हाईअलर्ट
नौसेना ने चलाया था "ऑपरेशन ट्राइडेंट"
भारतीय नौसेना देश की सैन्य ताकत का एक बहुत बड़ा हिस्सा है. नौसेना भारत की समुद्री सीमाओं की रक्षा में अहम भूमिका निभाती है. भारत के अंतरराष्ट्रीय संबंधों को मजबूत करने में भी भारतीय नौसेना का अहम योगदान है. नेवी डे (Navy Day 2021) भारत-पाक युद्ध में भारतीय नौसेना की जीत के जश्न के रुप में भी मनाया जाता है. आपको बता दें, पाकिस्तानी सेना ने 3 दिसंबर को हमारे हवाई और सीमा क्षेत्र में हमला किया था. इसी हमले ने 1971 के युद्ध की शुरुआत की थी. उसवक्त पाक को मुहतोड़ जवाब देने के लिए "ऑपरेशन ट्राइडेंट" चलाया गया था. यह अभियान पाकिस्तान नौसेना के मुख्यालय को निशाने पर लेकर शुरू किया गया था. जो कराची में था.
Video: बीच सड़क एक शख्स ने पुलिस दारोगा को बेवजह जड़ा थप्पड़, लोग देखते रहे तमाशा!
हर साल मुंबई मुख्यालय में धूमधाम से मनाया जाता है "नेवी डे"
नौसेना दिवस के खास मौके पर वीर सपूतों को याद किया जाता है. भारतीय नौसेना देश की सशस्त्र सेना की समुद्री शाखा है. इसका नेतृत्व नेवी के कमांडर इन चीफ (Commander in Chief) और भारत के राष्ट्रपति (President of India) करते हैं. बता दें, 17वीं शताब्दी में मराठा सम्राट छत्रपति शिवाजी भोंसले को भारतीय नौसेना का जनक माना जाता है. इसके साथ ही भारतीय नेवी (Indian Navy Day 2021) के मुंबई मुख्यालय में हर साल नेवी डे धूमधाम से मनाया जाता है. सभी नौसैनिक अपनी कला का प्रदर्शन कर अपना शौर्य लोगों तक जाहिर करते हैं.
WATCH LIVE TV