लखनऊ: ट्रेन में सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है. होली के बाद लोगों को यूपी से दूसरे राज्यों में जानें के लिए आसानी हो जाएगी. अब से आरक्षण के नाम पर लगने वाला 15 से 30 रुपये किराया कम हो जाएगा. साथ ही रिजर्वेड टिकट बुक कराने की भी झंझट दूर हो जाएगी. अलगे हफ्ते से लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल टिकट पर यात्रा भी शुरू हो जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब आधार,पैन कार्ड बनवाने के लिए नहीं लगाने होंगे चक्कर, डाकघर में मिलेंगी कई सारी सुविधाएं


जनरल टिकट की सुविधा शुरू
रेलवे बोर्ड ने यात्रियों की मांग और परेशानियों को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे सहित सभी जोनल कार्यालयों को एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा शुरू करने के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिया है. ट्रेनों में बेडरोल देने की सुविधा लागू होने के बाद से रेलवे प्रशासन ने जनरल कोचों में जनरल टिकट पर यात्रा करने की अनुमति दे दी है. इसके लिए तैयारियां भी की जा रही है. दरअसल, कोराना वायरस के कारण देश में सभी चीजों पर पाबंदी लग गई थी. ऐसे में संक्रमण कम होने के बाद से रेलवे की स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होने लगी है. 


123 एक्सप्रेस ट्रेनों की सूची की है तैयार 
यात्री भी अब काफी संख्या में ट्रेनों से सफर कर रहे हैं. यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे प्रशासन भी धीरे-धीरे पहले की तरह सारी व्यवस्था लागू करने लगा है. सभी ट्रेनों में जनरल टिकट की व्यवस्था फिर से शुरू करने के लिए 123 एक्सप्रेस ट्रेनों की सूची तैयार कर ली गई है. यह लिस्ट रेलवे प्रशासन ने  बोर्ड को भेज दिया है. 


इन ट्रेनों में मिलेंगे जनरल टिकट
आपको बता दें, गोरखपुर-ऐशबाग इंटरसिटी, गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी, लखनऊ-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस आदि कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों में अब जनरल टिकटों की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी. कुछ ट्रेनों में यह सुविधा मई और जून के महीने में शुरू होगी. इसके साथ ही ट्रेनों में बुजुर्ग यात्रियों को किराये में कुछ रियायत देने की भी तैयारी शुरू हो गई है. जल्द ही वरिष्ठ नागरिकों को किराये में कोविड-19 से पहले जैसी छूट मिलनी शुरू हो जाएगी.


WATCH LIVE TV